रांची: राज्य के नवनियुक्त परिवहन मंत्री चंपई सोरेन अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में पूर्व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी भी एक कमरे में पदभार ग्रहण करने पहुंची.
चंपई ने कहा कि उन्हें जो भी दायित्व दिया गया है, उसे वह अच्छे तरीके से निभाएंगे. इस मौके पर उनकी पत्नी सिमल सोरेन उनके बगल में बैठी थी. कोल्हान इलाके में 'टाइगर' के नाम से मशहूर चंपई सोरेन ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड को अलग किया गया, उसकी पूर्ति के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां जंगल के अंदर के गांव है ऐसे में वह हर चीज बारीकी से देख कर कोई निर्णय लेंगे.
ये भी देखें- बजट 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सब्सिडी की चुनौती
उन्होंने कहा कि वह इससे पहले भी परिवहन विभाग के मंत्री रह चुके हैं और 9 महीने तक उन्होंने विभाग संभाला है. ऐसे में वह उम्मीद करते हैं कि इस बार और भी अच्छा काम करेंगे. एक सवाल के जवाब पर उन्होंने नए मोटर अधिनियम के संबंध में कहा कि पहले उसका अध्ययन किया जाएगा. चंपई ने कहा कि पूरे कानून का अध्ययन कर कोई निर्णय लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि यहां के लोगों को अच्छी व्यवस्था दे सकें. चंपई सोरेन कोल्हान के सरायकेला से जेएमएम के विधायक हैं.