ETV Bharat / state

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की जनसुनवाई में फरियादियों ने की शिकायत, कहा- डीलर हर महीने देता है 05 किलो कम अनाज

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई की. जिसमें फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया और समस्या का समाधान करने की मांग की. मंत्री ने शिकायतें सुनकर संबंधित पदाधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. Minister Badal Patralekh public hearing.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-October-2023/jh-ran-02-congressministerjansunwai-pkg-7210345_16102023150732_1610f_1697449052_260.jpg
Minister Badal Patralekh Public Hearing
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 7:35 PM IST

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की जनसुनवाई

रांची: कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर हेमंत सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की जनसुनवाई का दूसरा चरण आज पूरा हो गया. सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित पदाधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया. सोमवार को हुई जनसुनवाई में राज्य के अलग-अलग इलाके से फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे. जिसमें ट्रांसफार्मर लगवाने, हरमू नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने, राशन डीलर की बेईमानी और हर महीने के राशन में 05 किलो कम अनाज देने की शिकायत अधिक रहीं.

ये भी पढ़ें-Ranchi News: मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में की जनसुनवाई, कम संख्या में पहुंचे लोग

राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से पहुंचे थे फरियादीः राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे आम लोगों की शिकायतें सुनने के बाद ज्यादातर मामलों में मंत्री बादल पत्रलेख ने मौके पर ही पदाधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान कराने की कोशिश की.

तीन दर्जन से ज्यादा शिकायतों की हुई सुनवाईः सोमवार को हुई जनसुनवाई में तीन दर्जन से अधिक शिकायतें सुनने के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि लोग अपनी समस्याओं के बजाय समाज की समस्याओं को लेकर हमारे पास पहुंच रहे हैं. ट्रांसफार्मर हो या फिर नदी का अतिक्रमण या पीडीएस दुकान का मामला सभी समाज से जुड़ी समस्या. उनकी कोशिश यही है कि जनता की समस्याओं का समाधान हो. उन्हें परेशान न होना पड़े.

हर सोमवार को जनता की शिकायत सुनते हैं कांग्रेस कोटे के मंत्रीः कांग्रेस कोटे के मंत्री हर सोमवार को 28 अगस्त 2023 से जनसुनवाई कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पहले सोमवार को जनसुनवाई की थी.उसके बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव फिर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और अंत में मंत्री बादल पत्रलेख रोटेशन पर जनसुनवाई करते रहे .

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की जनसुनवाई

रांची: कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर हेमंत सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की जनसुनवाई का दूसरा चरण आज पूरा हो गया. सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित पदाधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया. सोमवार को हुई जनसुनवाई में राज्य के अलग-अलग इलाके से फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे. जिसमें ट्रांसफार्मर लगवाने, हरमू नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने, राशन डीलर की बेईमानी और हर महीने के राशन में 05 किलो कम अनाज देने की शिकायत अधिक रहीं.

ये भी पढ़ें-Ranchi News: मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में की जनसुनवाई, कम संख्या में पहुंचे लोग

राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से पहुंचे थे फरियादीः राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे आम लोगों की शिकायतें सुनने के बाद ज्यादातर मामलों में मंत्री बादल पत्रलेख ने मौके पर ही पदाधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान कराने की कोशिश की.

तीन दर्जन से ज्यादा शिकायतों की हुई सुनवाईः सोमवार को हुई जनसुनवाई में तीन दर्जन से अधिक शिकायतें सुनने के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि लोग अपनी समस्याओं के बजाय समाज की समस्याओं को लेकर हमारे पास पहुंच रहे हैं. ट्रांसफार्मर हो या फिर नदी का अतिक्रमण या पीडीएस दुकान का मामला सभी समाज से जुड़ी समस्या. उनकी कोशिश यही है कि जनता की समस्याओं का समाधान हो. उन्हें परेशान न होना पड़े.

हर सोमवार को जनता की शिकायत सुनते हैं कांग्रेस कोटे के मंत्रीः कांग्रेस कोटे के मंत्री हर सोमवार को 28 अगस्त 2023 से जनसुनवाई कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पहले सोमवार को जनसुनवाई की थी.उसके बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव फिर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और अंत में मंत्री बादल पत्रलेख रोटेशन पर जनसुनवाई करते रहे .

Last Updated : Oct 16, 2023, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.