रांची: दुमका के जरमुंडी के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान मंजीत कुमार का पार्थिव शरीर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया, जहां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और एसएसपी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. एरयपोर्ट पर सेना के कई जवानों ने भी कॉन्स्टेबल मंजीत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव भेजा गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: दुमका के BSF जवान मंजीत की उरी में मौत, परिवार में मातम
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जरमुंडी से मंजीत के पार्थिव शरीर को लेने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे. वो मनजीत के पार्थिव देह अपने साथ लेकर रांची से जरमुंडी के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ बीएसएफ के कई जवान भी साथ थे.
जम्मू कश्मीर में मंजीत थे तैनात
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में मंजीत कुमार सीमा सुरक्षा बल में तैनात थे. उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मामले की सूचना सीमा सुरक्षा बलों ने उनके परिजनों को दी, घटना के बाद से उनके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.