रांचीः झारखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है. बीते 5 दिनों के अंदर राजधानी के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट महसूस की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बयान जारी कर अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें- खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए निकाली गई वेकेंसी, 20 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
5 दिनों तक झारखंड का मौसम शुष्क
निदेशक एसडी कोटल ने बताया कि अगले 5 दिनों तक झारखंड का मौसम शुष्क रहेगा. सूबे के नार्थ इलाके में मैक्सिमम टेंपरेचर 30 से 31 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 15 से 16 डिग्री रहेगा. सेंट्रल पार्ट यानी रांची बोकारो जिलों में मैक्सिमम टेंपरेचर 28 से 29 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 15 से 16 डिग्री रहेगा. वहीं, साउथ जोन में अभी सूरज की तपिश महसूस की जाएगी. यहां मैक्सिमम टेंपरेचर 32 से 33 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 28 से 29 डिग्री तक रहेगा.