रांची: राजधानी में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. रांची समेत आसपास के इलाकों में दोपहर में आसमान में काले बादल छा गए, जिसके कारण राजधानी समेत आसपास के कई इलाकों में तूफान के साथ हवा चलने लगी और कई इलाकों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-मौसम बदलते ही अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, घरेलू नुस्खा न अपनाने की अपील
एलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजधानी रांची समेत गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, गुमला, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में हल्के दर्जे की वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वह सतर्क रहें और सावधानी बरतें. सुरक्षित स्थान पर रहे. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभे से दूर रहें. उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि वह अपने खेतों में ना जाएं, मौसम सामान्य होने का प्रतीक्षा करें. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एलो अलर्ट जारी किया है.
कई इलाकों में हल्के दर्जे की बारिश हुई
मौसम में आए अचानक तब्दीली के कारण दोपहर के बाद आसमान में काले बादल छा गए हैं. तूफानी हवाएं चलने लगी, जिसके कारण कई इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी बारिश भी देखने को मिली. राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश भी हुई है. राज्य में कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चली हैं. सबसे अधिक वर्षा 15 mm बोकारो में दर्ज की गई है. वहीं, सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38 .2℃ जमशेदपुर सिटी में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.8℃ चाईबासा में दर्ज किया गया.