रांचीः झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद(Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board) ने बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों की 490 सीट के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद शनिवार से प्रथम चरण के काउंसिलिंग और इच्छा सीट अलॉटमेंट का काम शुरू किया जाएगा, जबकि काउंसिलिंग की अंतिम तारीख 3 फरवरी 2021 को निर्धारित की गई है.
एग्रीकल्चर इन इंजीनियरिंग और डेयरी टेक्नोलॉजी के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 12वीं स्तर पर गणित विषय होना अनिवार्य किया गया है. सीट अलॉटमेंट लेटर 5 से 10 फरवरी तक परिषद की ओर से जारी किया जाएगा. संस्थानों में सीट अलॉटमेंट और चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया और नामांकन का काम 5 से 10 फरवरी तक पूरा होगा.
400 रुपये काउंसिलिंग शुल्क
बोर्ड की ओर से सामान्य bc1 और bc2 अभ्यर्थियों के लिए 400 और एससी-एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये काउंसिलिंग की फीस रखी गई है. फिजिक्स केमेस्ट्री, बायोलॉजी, पीसीबी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ बायोलॉजी पीसीएमबी और फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ पीसीएम तीनों प्रारूप के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की गई है. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर चॉइस फिलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें- रांची रेल मंडल बना नंबर वन, आरपीएफ को दिया जाएगा बेस्ट सिक्योरिटी शील्ड का अवार्ड
लेटर 18 तक जारी होगा
विश्वविद्यालय के अंतर्गत कांके स्थित कृषि कॉलेज में 80, वेटरनरी कॉलेज में 60 और फॉरेस्ट्री कॉलेज में 50 सीट हैं. इन कॉलेजों के 85 फीसदी सीट पर बोर्ड के माध्यम से राज्य कोटे में नामांकन होगा. गढ़वा देवघर और गोड्डा के एग्रीकल्चर कॉलेज में 150, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज कांके में 40, हॉर्टिकल्चर खूंटपानी चाईबासा में 50, फिशरीज साइंस गुमला में 30 और डेयरी टेक्नोलॉजी में 30 सीटों में नामांकन लिया जाना है. इन सीटों के अतिरिक्त पाठ्यक्रम के रिक्त सीट रहने पर परिषद की ओर से सेकंड राउंड काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट लेटर 15 से 18 फरवरी 2021 तक जारी किया जाएगा. इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है.