ETV Bharat / state

मेनहर्ट घोटाला मामला: दो माह में आरोपियों का जवाब लेकर होगी कार्रवाई, सदन में बोले मंत्री आलमगीर आलम - रांची खबर

एक बार फिर मेनहर्ट घोटाला मामला सदन में उठा. विधायक सरयू राय ने सरकार से पूछा कि इस मामले में किस वजह से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई अभी भी लंबित है. इस पर सरकार की ओर से मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया कि दो महीने के अंदर आरोपियों का जवाब लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

menhart scam issue raised in jharkhand assembly
menhart scam issue raised in jharkhand assembly
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 4:45 PM IST

रांची: राजधानी रांची में सीवरेज ड्रेनेज निर्माण में अनियमितता से जुड़े मेनहर्ट घोटाला मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने का मामला सदन में उठा. विधायक सरयू राय ने सरकार से पूछा कि क्या यह बात सही है कि इस मामले में सरकार ने आरंभिक जांच का आदेश दिया था, जिसे एसीबी ने पूरा भी कर लिया है और दोष सिद्ध अभियुक्त संख्या एक ने ब्यूरो के सवालों का जवाब दाखिल कर दिया है. इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई अभी भी लंबित है.

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: बिना कोई काम हुए खर्च हो गए 21 करोड़, सच क्या है खंगाल रही ACB

इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सभी आरोपियों का जवाब आने के बाद ही एफआईआर की प्रक्रिया की जा सकती है. इसमें देखना पड़ता है कि टेंडर में कौन कौन सम्मिलित थे. हर स्तर की जांच हो रही है. अभी तक सिर्फ दो लोगों का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को एसीबी ऑफिस में आकर और कागजात देखकर जवाब देने को कहा गया है.

इस पर सरयू राय ने सरकार से पूछा कि जब दो लोगों ने जवाब दे दिया है तो क्या एसीबी उससे संतुष्ट है. शेष का जवाब कब तक लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्या अन्य आरोपियों की तरफ से जवाब नहीं आएगा तो आगे की कार्रवाई लंबित रहेगी. इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अन्य आरोपियों से 2 माह के भीतर जवाब मांगा जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी. सूचना के तहत भाजपा विधायक अमर बावरी ने इस बात पर आपत्ति जताई कि इतने गंभीर मसले पर जवाब की कॉपी विधायकों को नहीं मिली है.

रांची: राजधानी रांची में सीवरेज ड्रेनेज निर्माण में अनियमितता से जुड़े मेनहर्ट घोटाला मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने का मामला सदन में उठा. विधायक सरयू राय ने सरकार से पूछा कि क्या यह बात सही है कि इस मामले में सरकार ने आरंभिक जांच का आदेश दिया था, जिसे एसीबी ने पूरा भी कर लिया है और दोष सिद्ध अभियुक्त संख्या एक ने ब्यूरो के सवालों का जवाब दाखिल कर दिया है. इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई अभी भी लंबित है.

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: बिना कोई काम हुए खर्च हो गए 21 करोड़, सच क्या है खंगाल रही ACB

इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सभी आरोपियों का जवाब आने के बाद ही एफआईआर की प्रक्रिया की जा सकती है. इसमें देखना पड़ता है कि टेंडर में कौन कौन सम्मिलित थे. हर स्तर की जांच हो रही है. अभी तक सिर्फ दो लोगों का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को एसीबी ऑफिस में आकर और कागजात देखकर जवाब देने को कहा गया है.

इस पर सरयू राय ने सरकार से पूछा कि जब दो लोगों ने जवाब दे दिया है तो क्या एसीबी उससे संतुष्ट है. शेष का जवाब कब तक लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्या अन्य आरोपियों की तरफ से जवाब नहीं आएगा तो आगे की कार्रवाई लंबित रहेगी. इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अन्य आरोपियों से 2 माह के भीतर जवाब मांगा जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी. सूचना के तहत भाजपा विधायक अमर बावरी ने इस बात पर आपत्ति जताई कि इतने गंभीर मसले पर जवाब की कॉपी विधायकों को नहीं मिली है.

Last Updated : Mar 21, 2022, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.