रांची: कांके प्रखंड के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की तरफ से कांके प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जयसवाल को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार के नेतृत्व में मांग पत्र से संबंधित ज्ञापन दिया गया, जिसमें संघ की मुख्य चार मांग है.
संघ की मुख्य चार मांग
सघ की पहली मांग यह है कि वर्ष 2016/17, 2017/18, 2018 /19 ,2019/20 का प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का बकाया. वहीं प्रोत्साहन राशि देने हेतु राज्य सरकार के सभी महत्वकांक्षी योजनाओं में स्वयंसेवकों को लिखित रूप से आदेश देने की दुसरी मांग शामिल है.
बकाया प्रोत्साहन राशि की मांग
संघ की तीसरी मांग यह है कि मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद जो काम स्वयं सेवकों से कराया जा रहा है, उसका भी प्रोत्साहन राशि निर्धारित हो. क्योंकि रोजगार सेवक को काम के एवज में हीं मानदेय मिलता था. तो जब वह लोग हड़ताल पर हैं तो उन लोगों का काम हम लोगों से कराया जा रहा है, तो हम लोगों को भी मानदेय मिलना चाहिए. वहीं अंतिम मांग में साथ सरकार की तरफ से बकाया प्रोत्साहन राशि की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें-रांची: मनरेगा से संचालित गांववार योजनाओं की रिर्पोट तलब, लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी- सिद्धार्थ त्रिपाठी
ये लोग रहे मौजूद
प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, प्रखंड अध्यक्ष प्रभात भूषण, अजय महतो, तौसीफ इकबाल, दिनेश महतो, राम सागर, मनेस, संजय नायक, अमित गोप, गौतम कुशवाहा मौजूद रहे.