रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश होने के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई. बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक मौजूद रहे. इस दौरान विधायकों ने अपनी बातों को रखा. महगामा विधायक दीपिका पांडे ने भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखीं. बैठक में विधायकों ने राज्य में प्राथमिकता से कराए जाने वाले कामों पर चर्चा की.
विधायक दीपिका पांडे ने रखी अपनी बात
ईटीवी भारत से बात करते हुए विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं और जनता से चुनकर सदन में आते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा जो भी कार्य कराए जाते हैं या जनता को किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हम लोगों को जनता के सामने अपनी बातों को रखना पड़ता है. ऐसे में कई बार ऐसी परिस्थिति आती है कि अधिकारियों द्वारा हमारी बातों को नहीं सुना जाता. इन मुद्दों को हमने सरकार के सामने उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से राज्य की जनता को बहुत सारी उम्मीदें हैं.
इसे भी पढ़ें- ITI कॉलेज संचालन मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, कार्मिक सचिव को किया तलब, मांगा जवाब
तमाम मुद्दों से कराया अवगत
विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि तमाम मुद्दों को लेकर अपने नेताओं को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा अभी वर्तमान सरकार से राज्य की जनता को बहुत सारी उम्मीदें है, लेकिन हम लोगों को पूर्ववर्ती सरकार से काफी खराब हालत में राज्य मिला है, चाहे वह वित्तीय स्थिति की बात हो या चाहे झारखंड की जनता की स्थिति की बात हो, सभी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई.