ETV Bharat / state

CPI Meeting in Ranchi: 50 हजार महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य, सीपीआई महिलाओं की हालत में सुधार के लिए करेगा बड़ा आंदोलन - झारखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी अपने संगठन को झारखंड में मजबूत करने में जुट गई है. पार्टी का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का है. इसके अलावे पार्टी आने वाले दिनों में महिलाओं की स्थिति को लेकर राज्य में आंदोलन भी करेगी.

CPI Meeting in Ranchi
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 8:20 PM IST

रांचीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की महिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. इंद्रमणि देवी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि राज्य में 50,000 महिलाओं को पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा. आने वाले दिनों में सीपीआई प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मेलन आयोजित करेगी. जिसमें राज्य में महिलाओं पर हो रहे शोषण, जुल्म और अन्याय के खिलाफ आवाज को बुलंद किया जाएगा. सीपीआई के महिला संगठन की इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि आधी आबादी के मुद्दे पर पार्टी सड़क पर आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया 97वां स्थापना दिवस, नेताओं को दी गई नई जिम्मेदारियां

महिलाओं को कर्ज के जाल में फंसाने की चाल का भी विरोधः सीपीआई कार्यालय में बुधवार की बैठक में बैंकों के द्वारा महिला समितियों को लोन के नाम पर कर्ज के जाल में फंसाने और महिलाओं से जबरन रुपए की वसूली पर विस्तारित चर्चा की गई. इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिस तरह से महाजनी जुल्म, जमींदारों का जुल्म अंग्रेजों के जमाने में चल रहा था, उसी तरह से बैंकों के माध्यम से उच्च ब्याज दर वसूला जाता है. महिलाएं कर्ज की दलदल में फंसती जा रही है. घर का घर बर्बाद हो रहा है.

राज्य की सरकार, महिलाओं की मदद करेः सीपीआई के प्रदेश सचिव ने कहा कि राज्य की सरकार महिलाओं की मदद करे और उन्हें स्वाबलंबी बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए. राज्य में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए सीपीआई के नेताओं ने कहा कि अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार के विरोध में भी सड़कों पर उतर कर जन आंदोलन चलाया जाएगा. मई महीने में राज्य में महिलाओं की एक बड़ी रैली की जाएगी.

रांचीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की महिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. इंद्रमणि देवी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि राज्य में 50,000 महिलाओं को पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा. आने वाले दिनों में सीपीआई प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मेलन आयोजित करेगी. जिसमें राज्य में महिलाओं पर हो रहे शोषण, जुल्म और अन्याय के खिलाफ आवाज को बुलंद किया जाएगा. सीपीआई के महिला संगठन की इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि आधी आबादी के मुद्दे पर पार्टी सड़क पर आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया 97वां स्थापना दिवस, नेताओं को दी गई नई जिम्मेदारियां

महिलाओं को कर्ज के जाल में फंसाने की चाल का भी विरोधः सीपीआई कार्यालय में बुधवार की बैठक में बैंकों के द्वारा महिला समितियों को लोन के नाम पर कर्ज के जाल में फंसाने और महिलाओं से जबरन रुपए की वसूली पर विस्तारित चर्चा की गई. इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिस तरह से महाजनी जुल्म, जमींदारों का जुल्म अंग्रेजों के जमाने में चल रहा था, उसी तरह से बैंकों के माध्यम से उच्च ब्याज दर वसूला जाता है. महिलाएं कर्ज की दलदल में फंसती जा रही है. घर का घर बर्बाद हो रहा है.

राज्य की सरकार, महिलाओं की मदद करेः सीपीआई के प्रदेश सचिव ने कहा कि राज्य की सरकार महिलाओं की मदद करे और उन्हें स्वाबलंबी बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए. राज्य में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए सीपीआई के नेताओं ने कहा कि अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार के विरोध में भी सड़कों पर उतर कर जन आंदोलन चलाया जाएगा. मई महीने में राज्य में महिलाओं की एक बड़ी रैली की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.