ETV Bharat / state

जनजातीय कार्य समेत अन्य मंत्रालयों की बैठक, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने पर हुई चर्चा

नई दिल्ली में जनजातीय कार्य, ग्रामीण विकास, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य मंत्रालयों की एक बैठक हुई. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समन्वय के साथ मजबूती देने के उद्देश्य से यह बैठक की गई. बैठक में आदिवासी कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिवों के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

Meeting of many Ministries with Ministry of Tribal Affairs in delhi
अर्जुन मुंडा की कई मंत्रालयों के साथ बैठक
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:39 PM IST

नई दिल्ली: मंगलवार को जनजातीय कार्य, ग्रामीण विकास, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य मंत्रालयों की एक बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद थे. इसे लेकर अर्जुन मुंडा ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समन्वय के साथ मजबूती देने के उद्देश्य से यह बैठक हुई थी, बैठक में महिलाओं की स्वयं सहायता समूहों को और मजबूती देने और उनके स्किल डेवेलपमेंट पर बात हुई है.

Meeting of many Ministries with Ministry of Tribal Affairs in delhi
अर्थव्यवस्था को मजबूती के लिए बैठक


बैठक में जानकारी दी गई कि आज देश में लगभग 7.20 करोड़ सदस्यों के साथ 66 लाख स्वयं सहायता समूह हैं. इसीलिए आज न केवल आजीविका के लिए, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी इन चारों मंत्रालयों की योजनाओं में जबरदस्त क्षमता व्यापत हैं.


इसे भी पढे़ं:- स्थानीयता नीति को लेकर बंधु तिर्की ने की सीएम से मुलाकात, कहा-सदन में कराएं बहस फिर बनाएं रिव्यू कमिटी


बता दें आज की बैठक में आदिवासी कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिवों के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जो विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जैसे दीनदयाल अंत्योदय योजना- एनआरएलएम, मनरेगा, पीएम आवास योजना- ग्रामीण, पीएम ग्राम सड़क योजना के माध्यम से जनजातीय बहुल क्षेत्रों में आजीविका कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक समन्वयवादी दृष्टिकोण को मजबूत करेगा. अर्जुन मुंडा ने आजीविका के अवसरों की उपलब्धता बढ़ाने, ग्रामीण और वनउपजों के मूल्य वर्धन को बढ़ाते हुए, आत्मनिर्भर भारत बनाने की पीएम मोदी के इस दृष्टिकोण को पूर्ण करने के उद्देश्य से इस पहल का स्वागत किया. उन्होंने समग्र विकास को प्राप्त करने के लिए मौजूदा अंतरालों की पहचान करने और उन्हें पूरा करने पर भी जोर दिया है.

नई दिल्ली: मंगलवार को जनजातीय कार्य, ग्रामीण विकास, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य मंत्रालयों की एक बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद थे. इसे लेकर अर्जुन मुंडा ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समन्वय के साथ मजबूती देने के उद्देश्य से यह बैठक हुई थी, बैठक में महिलाओं की स्वयं सहायता समूहों को और मजबूती देने और उनके स्किल डेवेलपमेंट पर बात हुई है.

Meeting of many Ministries with Ministry of Tribal Affairs in delhi
अर्थव्यवस्था को मजबूती के लिए बैठक


बैठक में जानकारी दी गई कि आज देश में लगभग 7.20 करोड़ सदस्यों के साथ 66 लाख स्वयं सहायता समूह हैं. इसीलिए आज न केवल आजीविका के लिए, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी इन चारों मंत्रालयों की योजनाओं में जबरदस्त क्षमता व्यापत हैं.


इसे भी पढे़ं:- स्थानीयता नीति को लेकर बंधु तिर्की ने की सीएम से मुलाकात, कहा-सदन में कराएं बहस फिर बनाएं रिव्यू कमिटी


बता दें आज की बैठक में आदिवासी कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिवों के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जो विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जैसे दीनदयाल अंत्योदय योजना- एनआरएलएम, मनरेगा, पीएम आवास योजना- ग्रामीण, पीएम ग्राम सड़क योजना के माध्यम से जनजातीय बहुल क्षेत्रों में आजीविका कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक समन्वयवादी दृष्टिकोण को मजबूत करेगा. अर्जुन मुंडा ने आजीविका के अवसरों की उपलब्धता बढ़ाने, ग्रामीण और वनउपजों के मूल्य वर्धन को बढ़ाते हुए, आत्मनिर्भर भारत बनाने की पीएम मोदी के इस दृष्टिकोण को पूर्ण करने के उद्देश्य से इस पहल का स्वागत किया. उन्होंने समग्र विकास को प्राप्त करने के लिए मौजूदा अंतरालों की पहचान करने और उन्हें पूरा करने पर भी जोर दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.