रांची: झारखंड के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए, इस मुद्दे पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों और शिक्षा संघ के प्रतिनिधियों के साथ झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासनिक पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र उपस्थित थे.
इस दौरान शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को कई गाइडलाइन दिए गए. वहीं उनसे सुझाव भी मांगे गए. बैठक के बाद जयंत कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधान सचिव द्वारा निर्देश दिया गया है कि झारखंड में बच्चों की शिक्षा स्तर सुधार करने के लिए सुझाव दे और उन पर काम तेजी से काम हो. इसी उद्देश्य को लेकर विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि से सुझाव मांगे गए.