रांचीः सीएए, एनपीआर, एनआरसी और झारखंड के ज्वलन्त मुद्दों पर राज्य स्तरीय पीपुल्स कन्वेंशन सर्वधर्म छात्र, युवा, महिला, अधिवक्ता, मजदूर, लेखक, साहित्यिक, सामाजिक सांस्कृतिक राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई शिक्षाविद भी शामिल हुए.
और पढ़ें- रांची में रन-ओ-थॉन प्रतियोगिता का आयोजन, CM हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल
गौरतलब है कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर को लेकर देशभर में विरोध किया जा रहा है, इससे अछूता झारखंड भी नहीं है. झारखंड में भी लगातार इसे लेकर सड़कों पर लोग आंदोलनरत हैं. इसी कड़ी में सीएए, एनपीआर, एनआरसी समेत झारखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर राज्यस्तरीय पीपुल कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में छात्र युवा महिला अधिवक्ता मजदूर लेखक साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान तमाम लोगों ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार एकतरफा काम कर रही है. लगातार सामाजिक समरसता को खत्म करने का प्रयास हो रहा है. इसी को लेकर तमाम लोगों को एक प्लेटफार्म पर आना जरूरी है और इन तमाम मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन किया जाएगा. केंद्र सरकार को बैकफुट पर आना ही होगा .
इस कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठनों के बुद्धिजीवियों के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि युवाओं को यह सरकार बरगलाने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. झारखंड में भी इसे लेकर आंदोलन को और जोर किया जाएगा.