रांचीः राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी करते हुए राज्य के 5 जिलों के चिकित्सा पदाधिकारी को उसी जिले में सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार दिया है. विभाग ने आदेश जारी करते हुए चतरा के जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डॉ रंजन सिन्हा को अगले आदेश तक सिविल सर्जन, का अतिरिक्त प्रभार दिया है.
कोडरमा जिले के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद , रामगढ़ के डॉ साथी घोष और साहिबगंज के बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार को अगले आदेश तक सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः ईडी ने की एनोस एक्का की दो संपत्ति जब्त, आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोर्ट दे चुकी है सजा
इसके अलावा गढ़वा के धुरकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार को अगले आदेश तक सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार वहीं कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में संयुक्त सचिव अशोक कुमार खेतान को स्थानांतरित करते हुए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग का सचिव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को राजस्व पर्षद सदस्य और वाणिज्य कर विभाग के प्रधान सचिव वंदना दादेल को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.