रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मौजूद केंद्र सरकार की इकाई मेकॉन लिमिटेड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. मेकॉन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर 4085 मीटर यानी करीब 4 किमी देश की सबसे लंबी एचडीडी (हॉरिजेंटल डायरेक्शनल ड्रिलिंग) क्रॉसिंग की डिजाइन पूरी की है. इसकी लंबाई जोरहाट से लेकर असम में माजुली तक है.
यह काम मैसर्स आईजीजीएल (गेल, आईओसीएल, ओएनजीसी, ओआईएल और एनआरएल की एक संयुक्त उद्यम कंपनी) के उत्तर पूर्व गैस ग्रिड परियोजना के लिए पीएमसी ( प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी) के रूप में कार्य करते हुए पूरी की गयी. एनइजीजी (नॉर्थ ईस्ट गैस ग्रीड) की 9 परियोजना में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के हाइड्रो-कार्बन विजन 2030 के तहत प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का एक नेटवर्क शामिल है, जो उत्तर पूर्व और सिक्किम के सभी राज्यों को जोड़ता है. इससे पूर्व, मेकॉन ने बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन परियोजना के तहत गेल के लिए ब्रह्मपुत्र नदी में 3562 मीटर क्रॉसिंग पूरी की थी, जो प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना का एक अभिन्न अंग है.
इस उपलब्धि के साथ मेकॉन लिमिटेड एचडीडी द्वारा लंबी नदी पार करने के अनुभव के साथ एकमात्र स्वदेशी डिजाइन, इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन परामर्श संगठन होने का दावा कर सकती है. आपको बता दें कि मेकॉन ने इसरो के लिए लॉचिंग पैड का भी डिजाइन तैयार करने का गौरव हासिल किया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद मेकॉन में जश्न में माहौल है. तमाम बड़े अधिकारी इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं. खुशी के इस मौके पर मेकॉन की ओर से इंजीनियरों की टीम की तस्वीर भी जारी की गई है.