रांची: शहर की मेयर आशा लकड़ा ने रांचीवासियों के नाम बुधवार को एक लाख संदेश पत्र भेजा है. जो सभी को गुरुवार को मिलेगा. जिसमें मेयर आशा लकड़ा ने लोगों से अपील की है कि घर में रहकर आप सुरक्षित रहें. उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ने में आप सभी के सहयोग की जरूरत है. ऐसे में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और लॉक डाउन का पालन करें.
क्या है संदेश
अपने संदेश में लिखा है कि इस विषम परिस्थिति में रांची नगर निगम के सफाई कर्मियों को काम करने में सहयोग करें. और कचरा इधर-उधर ना जमा करें. जब कचरा उठाने वाली गाड़ी आये तो घर का कचरा नगर निगम कर्मचारियों को दें.साफ-सफाई,फॉगिंग और सैनिटाइज करने के लिए टोल फ्री नंबर 94 311 04429 पर संपर्क करें. साथ ही अपने अपने मोहल्ले में कार्यरत सफाई कर्मी, पुलिस, नर्स, डॉक्टरों और मीडिया के लोगों का हौसला अफजाई करें. साथ ही संदेश में कहा है कि रांची नगर निगम सीमित संसाधनों में कार्य कर रहा है. साथ ही साथ कोरोना वायरस के लक्षण की जानकारी दी है.
मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का किया निरीक्षण
मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत चल रहे खादगढ़ा बस स्टैंड और सदर अस्पताल के मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया है.जहां प्रतिदिन 200 से 300 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान पता चला कि इन केंद्रों में अनाज की कमी नहीं है लेकिन खाना बनाने के लिए कोयला और लकड़ी के अभाव की जानकारी मिली है. जिस पर मेयर ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर जल्द कोयला और लकड़ी की व्यवस्था कराने की बात कही है.उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र बंद नहीं होने दिया जाएगा.