ETV Bharat / state

मेयर आशा लकड़ा ने छठ पर्व को लेकर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, गाइडलाइन जारी करने का मिला आश्वासन - Urge to issue guidelines for Chhath puja

रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छठ महापर्व के लिए गाइडलाइन जारी करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि गाइडलाइन जारी नहीं होने के कारण छठ व्रतियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

mayor-asha-lakra-submitted-memorandum-to-chief-secretary-in-ranchi
मुख्य सचिव को ज्ञापन
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 6:34 PM IST

रांची: मेयर आशा लकड़ा ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छठ महापर्व के लिए गाइडलाइन जारी करने का आग्रह किया है. मेयर ने मुख्य सचिव को बताया कि छठ महापर्व के लिए रांची नगर निगम की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई समेत अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन कोविड-19 को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

मेयर ने कहा कि कोरोना काल में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के छठ घाट तक पहुंचने और शहर के विभिन्न जलाशयों में सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, इस कारण छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच भी छठ महापर्व को लेकर असमंजस है. उन्होंने मुख्य सचिव से आग्रह करते हुए कहा कि छठ व्रतियों की श्रद्धाभक्ति और विश्वास को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी किया जाए, ताकि छठव्रती और श्रद्धालु ऊहापोह की स्थिति में न रहें, साथ ही छठ महापर्व को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले गाइडलाइन में विशेष छूट दी जाए, जिससे लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को छठव्रती और श्रद्धालु धूमधाम से मना सके.

इसे भी पढ़ें:- रांची में सजी हैदराबादी कृत्रिम फूलों की दुकान, नहीं पहुंच रहे ग्राहक

वहीं, मुख्य सचिव ने मेयर को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोविड-19 के तहत छठ महापर्व के आयोजन पर जल्द ही मंथन किया जाएगा, दो दिनों के अंदर राज्य सरकार की ओर से छठ महापर्व के लिए गाइडलाइन जारी होगा.

रांची: मेयर आशा लकड़ा ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छठ महापर्व के लिए गाइडलाइन जारी करने का आग्रह किया है. मेयर ने मुख्य सचिव को बताया कि छठ महापर्व के लिए रांची नगर निगम की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई समेत अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन कोविड-19 को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

मेयर ने कहा कि कोरोना काल में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के छठ घाट तक पहुंचने और शहर के विभिन्न जलाशयों में सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, इस कारण छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच भी छठ महापर्व को लेकर असमंजस है. उन्होंने मुख्य सचिव से आग्रह करते हुए कहा कि छठ व्रतियों की श्रद्धाभक्ति और विश्वास को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी किया जाए, ताकि छठव्रती और श्रद्धालु ऊहापोह की स्थिति में न रहें, साथ ही छठ महापर्व को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले गाइडलाइन में विशेष छूट दी जाए, जिससे लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को छठव्रती और श्रद्धालु धूमधाम से मना सके.

इसे भी पढ़ें:- रांची में सजी हैदराबादी कृत्रिम फूलों की दुकान, नहीं पहुंच रहे ग्राहक

वहीं, मुख्य सचिव ने मेयर को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोविड-19 के तहत छठ महापर्व के आयोजन पर जल्द ही मंथन किया जाएगा, दो दिनों के अंदर राज्य सरकार की ओर से छठ महापर्व के लिए गाइडलाइन जारी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.