ETV Bharat / state

विश्व योग दिवस पर नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी - विश्व योग दिवस पर कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं

कोरोना को देखते हुए लगातार दूसरे साल भी विश्व योग दिवस पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है और कहा है कि लोग घरों में रहकर ही योग दिवस मनाएं.

Due to Corona there will be no mass program on World Yoga Day
इस साल भी नहीं होगा योग दिवस पर कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:18 AM IST

रांची: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है लेकिन कोरोना की वजह से इस वर्ष भी लोग अपने-अपने घरों में योग दिवस मनाएंगे. यह लगातार दूसरा साल होगा जब दुनियाभर में लोग अपने-अपने घरों में रहकर योग करेंगे. केंद्र सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि कहीं भी सामूहिक रूप से योग दिवस का आयोजन नहीं होगा. लोग अपने घरों में ही रहकर योग करेंगे.

ये भी पढ़े- 21 जून यानी योग दिवस से सबको मिलेगा मुफ्त टीका

आयुष निदेशक ने जारी की एडवाइजरी

राज्य के आयुष निदेशक डॉ. श्रीचंद प्रसाद ने सभी जिलों के सिविल सर्जन, सभी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए योग अभ्यास सामूहिक रूप से नहीं किया जाएगा. योग अपने घर पर ही संपूर्ण परिवार के साथ किया जा सकता है.

योग दिवस का संदेश है 'बी विद योगा बी एट होम'

इस वर्ष विश्व योग दिवस का स्लोगन है बी विथ योगा, बी एट होम (Be with yoga, Be at Home) आयुष निदेशक ने सभी जिला आयुष पदाधिकारियों को कहा है कि घरों पर योग अभ्यास कराने के लिए सकारात्मक पहल किए जाएं. नियमित रूप से योग करने के लिए आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार करें.

योग को पब्लिक हेल्थ के रूप में लिया जाए

विश्व योग दिवस को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग NHM के आईईसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र से कहा गया है कि योग को पब्लिक हेल्थ की तरह लिया जाए. कोरोना काल में योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य होने वाले अच्छे प्रभाव बारे में लोगों को जानकारी दी जाए.

वर्ष 2014 को यूनाइटेड नेशन ने 21 जून को विश्व योग दिवस किया था घोषित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर वर्ष 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया था. तब से विश्व के कई देशों में इस दिन को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच वर्ष 2020 में कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया था.

रांची: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है लेकिन कोरोना की वजह से इस वर्ष भी लोग अपने-अपने घरों में योग दिवस मनाएंगे. यह लगातार दूसरा साल होगा जब दुनियाभर में लोग अपने-अपने घरों में रहकर योग करेंगे. केंद्र सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि कहीं भी सामूहिक रूप से योग दिवस का आयोजन नहीं होगा. लोग अपने घरों में ही रहकर योग करेंगे.

ये भी पढ़े- 21 जून यानी योग दिवस से सबको मिलेगा मुफ्त टीका

आयुष निदेशक ने जारी की एडवाइजरी

राज्य के आयुष निदेशक डॉ. श्रीचंद प्रसाद ने सभी जिलों के सिविल सर्जन, सभी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए योग अभ्यास सामूहिक रूप से नहीं किया जाएगा. योग अपने घर पर ही संपूर्ण परिवार के साथ किया जा सकता है.

योग दिवस का संदेश है 'बी विद योगा बी एट होम'

इस वर्ष विश्व योग दिवस का स्लोगन है बी विथ योगा, बी एट होम (Be with yoga, Be at Home) आयुष निदेशक ने सभी जिला आयुष पदाधिकारियों को कहा है कि घरों पर योग अभ्यास कराने के लिए सकारात्मक पहल किए जाएं. नियमित रूप से योग करने के लिए आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार करें.

योग को पब्लिक हेल्थ के रूप में लिया जाए

विश्व योग दिवस को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग NHM के आईईसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र से कहा गया है कि योग को पब्लिक हेल्थ की तरह लिया जाए. कोरोना काल में योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य होने वाले अच्छे प्रभाव बारे में लोगों को जानकारी दी जाए.

वर्ष 2014 को यूनाइटेड नेशन ने 21 जून को विश्व योग दिवस किया था घोषित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर वर्ष 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया था. तब से विश्व के कई देशों में इस दिन को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच वर्ष 2020 में कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.