ETV Bharat / state

भाजपा में मिलन समारोह: पूर्व आईएएस विजय कुमार सिंह सहित कई सेवानिवृत्त अधिकारी बीजेपी में हुए शामिल - रांची न्यूज

रांची बीजेपी ऑफिस में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में पूर्व आईएएस अधिकारी, रिटायर्ड जज समेत कई पूर्व अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. IAS Vijay Kumar Singh joined BJP.

IAS Vijay Kumar Singh joined BJP
IAS Vijay Kumar Singh joined BJP
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 8:19 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 8:32 PM IST

पूर्व आईएएस विजय कुमार सिंह सहित कई सेवानिवृत्त अधिकारी बीजेपी में हुए शामिल

रांची: चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल हाई प्रोफाइल लोगों को शामिल करने में जुट गए हैं. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में हुए मिलन समारोह में कोल्हान प्रमंडल के पूर्व आयुक्त सेवानिवृत आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विजय कुमार सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

ये भी पढ़ें- 2024 जीत का फॉर्मूला! जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, जानिए जातीय समीकरण को कैसे साध रही बीजेपी

विजय कुमार सिंह के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सेवानिवृत्त राज्य अग्निशमन अधिकारी सुधीर कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश जीके दुबे, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ललन ठाकुर सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा और आजसू के कई कार्यकर्ता शामिल थे. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता का झुकाव लगातार भाजपा के प्रति बढ़ रहा है. सबका साथ, सबका विकास पर जनता को विश्वास होने लगा है इसलिए देश को मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ता देखने के लिए आम जनता अपनी ताकत झोंक रही है.

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में गांव में गरीब की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. वहीं प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. देश के सभी लोग इसके प्रति विश्वास करते हैं.

पीएम मोदी और बीजेपी से हूं प्रेरित-विजय कुमार सिंह: भाजपा का दामन थामने वाले सेवानिवृत आईएएस विजय कुमार सिंह पीएम मोदी और बीजेपी से काफी प्रभावित दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा काल और उसके बाद मैं भाजपा से काफी प्रभावित रहा हूं. उन्होंने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व और पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों ने मुझे जुड़ने के लिए विवश किया है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे हर संभव पूरा करने की कोशिश करूंगा. मोदी जी के कामकाज की सराहना करते हुए विजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश 9 वर्षों में काफी उपलब्धि हासिल की है.

पूर्व आईएएस विजय कुमार सिंह सहित कई सेवानिवृत्त अधिकारी बीजेपी में हुए शामिल

रांची: चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल हाई प्रोफाइल लोगों को शामिल करने में जुट गए हैं. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में हुए मिलन समारोह में कोल्हान प्रमंडल के पूर्व आयुक्त सेवानिवृत आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विजय कुमार सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

ये भी पढ़ें- 2024 जीत का फॉर्मूला! जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, जानिए जातीय समीकरण को कैसे साध रही बीजेपी

विजय कुमार सिंह के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सेवानिवृत्त राज्य अग्निशमन अधिकारी सुधीर कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश जीके दुबे, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ललन ठाकुर सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा और आजसू के कई कार्यकर्ता शामिल थे. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता का झुकाव लगातार भाजपा के प्रति बढ़ रहा है. सबका साथ, सबका विकास पर जनता को विश्वास होने लगा है इसलिए देश को मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ता देखने के लिए आम जनता अपनी ताकत झोंक रही है.

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में गांव में गरीब की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. वहीं प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. देश के सभी लोग इसके प्रति विश्वास करते हैं.

पीएम मोदी और बीजेपी से हूं प्रेरित-विजय कुमार सिंह: भाजपा का दामन थामने वाले सेवानिवृत आईएएस विजय कुमार सिंह पीएम मोदी और बीजेपी से काफी प्रभावित दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा काल और उसके बाद मैं भाजपा से काफी प्रभावित रहा हूं. उन्होंने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व और पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों ने मुझे जुड़ने के लिए विवश किया है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे हर संभव पूरा करने की कोशिश करूंगा. मोदी जी के कामकाज की सराहना करते हुए विजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश 9 वर्षों में काफी उपलब्धि हासिल की है.

Last Updated : Oct 16, 2023, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.