रांची: राजधानी रांची में दीपावली धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान करीब 40 से 50 लोगों के पटाखे से झुलसने की सूचना है (Many people got scorched during firework). देर रात तक पटाखों से झुलस कर घायल हुए लोग रिम्स अस्पताल पहुंचते रहे.
ये भी पढ़ें: दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, पूजा के दीये से बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत
रांची में लोगों ने सोमवार को जमकर दिवाली मनाई. इस दौरान ना सिर्फ उन्होंने जमकर आतीशबाजी की बल्कि एक दूसरे को मिठाइयां भी बांटी. हालांकि दीपावली में आतिशबाजी के दौरान राजधानी रांची में सैकड़ों लोग घायल हुए. सिर्फ रिम्स अस्पताल की बात करें तो दीपावली की देर रात लगभग 40 से 50 लोग जलने की घटना की शिकायत लेकर रिम्स के इमरजेंसी पहुंचे.
रिम्स के इमरजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक अस्पताल में लोग जलने की शिकायत लेकर पहुंचते रहे. हालांकि ज्यादातर लोग मामूली रूप से जले थे. वहीं, जिन लोगों के शरीर के ज्यादा हिस्से जले थे उन्हें बेहतर इलाज के लिए देर रात ही अस्पताल के सर्जरी और बर्न वार्ड में भर्ती कर दिया गया.
वहीं, सदर अस्पताल और जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की बात करें तो वहां पर भी जलने की शिकायत लेकर लोग देर रात तक लोग लगातार पहुंचते रहे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साधारण जलने की शिकायत लेकर आए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती भी किया गया. जबकि जो लोग गंभीर रूप से झुलसे थे उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.