रांची: राज्य के वित्तरहित शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मी और प्रखंड साधन सेवी संकुल साधन सेवी 16 मार्च को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे. मुख्य रूप से वित्तरहित शिक्षा नीति समाप्त करने, संस्थानों का घाटा अनुदान देने, बिहार से स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों का 2020-21 में पूरी तरह अनुदान देने, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने, संस्कृत-मदरसा को दोगुना अनुदान देने के साथ मुख्यमंत्री द्वारा उनकी समस्याओं के निदान के लिए की गई घोषणा के अनुसार प्रशासनिक सुधार आयोग तत्काल भेजने की मांग को लेकर वित्तरहित संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर राज्य के 10 हजार वित्तरहित इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत व मदरसा विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी विधानसभा का घेराव कार्यक्रम में भाग लेंगे. बीआरपी-सीआरपी महासंघ ने भी सेवा शर्त नियमावली बनाने और वेतनमान देने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढे़ं: बजट के 10वें दिन विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, गिनाईं हेमंत सरकार की कमियां
झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव बने सुमित कुमार गुप्ता
झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर झारखंड रक्षा शक्ति विश्विद्यालय में डॉ सुमित कुमार गुप्ता को सहायक कुलसचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. विश्विद्यालय के कुलपति पीआरके नायडू और कुलसचिव डॉ राजेश कुमार द्वारा उन्हे नियुक्ति पत्र प्रदान की गई.
बीआरझा बने आरयू लीगल सेल इंचार्ज
रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ बीआर झा विश्वविद्यालय के लीगल सेल इंचार्ज बनाए गए हैं. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. इस संबंध में अधिसूचना विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को जारी कर दी गई.
इसे भी पढे़ं: किस बात पर स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री और विधायक दीपक बिरुवा को मीटिंग के लिए बुलाया
एक्सआईएसएस में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू
एक्सआईएसएस में सोमवार से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के साथ दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई है. हालांकि संस्थान की ओर से इसमें सिर्फ 50 प्रतिशत छात्रों को ही परिसर में ऑफलाइन कक्षाओं में उपस्थित होने की अनुमति है, जबकि अन्य छात्र ऑनलाइन मोड के माध्यम से उसी कक्षा में सम्मिलित होंगे. इसकी जानकारी एक्स आईएसएस प्रबंधन की ओर से दी गई है.
स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इसमें ट्रेन संख्या 08311 संबलपुर - मंडुवाडीह (द्वी सप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 30-06-2021 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को संबलपुर से चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08312 मंडुवाडीह - संबलपुर (द्वी सप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 01-07-2021 तक प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को मंडुवाडीह से चलेगी.