रांची: जेवीएम कार्यालय में मेगा मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से कई नेताओं के साथ सैकड़ों लोगों ने पार्टी का दामन थामा.
जेवीएम का दामन थामने वालों में मुख्य रूप से रांची जिला से कमलेश राम, चतरा के राजद नेता अशोक गहलोत, हजारीबाग के समाजसेवी किशोरी राणा, धनबाद से आजसू नेता सुभाष राय और तृणमूल कांग्रेस नेता बम्पी चक्रवर्ती शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:- JVM झारखंड में अकेले लड़ेगा विधानसभा चुनाव, महागठबंधन में हमारी कोई भागीदारी नहीं: बाबूलाल मरांडी
इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता परिवर्तन के मूड में आ चुकी है. जिस तरह जेवीएम के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है और लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, उससे साफ है कि इस बार झारखंड में जेवीएम की सरकार बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है. जनता समझ चुकी है कि केवल कंघी ही झारखंड प्रदेश को संवार सकती है.