ETV Bharat / state

ज्यादा अमिताभ बच्चन मत बनो, उ लोग लालू को तो छोड़बे नहीं किया, जानिए किसने और क्यों कही ये बात - Jharkhand news

झारखंड में ईडी एक्टिव है, अवैध खनन के जरिए मनी लाउंड्रिंग मामले में कई बड़े चेहरे घेरे में हैं. ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि और उनके प्रेस सलाहकार की बातचीत में कई बातें सामने आई हैं (conversation between Pankaj Mishra and Abhishek ). इस बातचीत में कहा ये भी जा रहा था कि अगले एक महीने में निशिकांत दूबे सीएम बन जाएंगे.

ED IN JHARKHAND
ED IN JHARKHAND
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 9:38 PM IST

रांची: झारखंड में मनरेगा और 1000 करोड़ के अवैध खनन के जरिये की गई मनी लाउंड्रिंग मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के बातचीत का ब्यौरा चर्चा का विषय बना हुआ है. उसमें कई चौंकाने वाली बातचीत भी हुई है, जिसमें अभिषेक प्रसाद के द्वारा पंकज मिश्रा को यह भी कहा गया है कि वह ज्यादा अमिताभ बच्चन मत बनो.

ये भी पढ़ें: ईडी के शपथ पत्र पर सियासत तेज, बाबूलाल मरांडी ने की राष्ट्रपति शासन की मांग


पंकज मिश्रा ने दिया था आपत्तिजनक बयान: इसी साल 8 जुलाई को जब साहिबगंज में हुई ईडी की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मीडिया को लेकर काफी आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने पंकज मिश्रा को 10 जुलाई को फोन कर अमिताभ बच्चन नहीं बनने की नसीहत दी थी. अभिषेक ने कहा था कि 'ईडी और मीडिया को लेकर ज्यादा मत बोलो- उ लोग लालू को तो छोड़बे नहीं किया'. वहीं बातचीत में जिक्र है कि ईडी सिर्फ मुख्यमंत्री को टारगेट करना चाहती थी. बातचीत में पंकज मिश्रा ने अभिषेक प्रसाद को कहा कि एक महीना में निशिकांत दूबे मुख्यमंत्री बन जाएंगे.

पंकज मिश्रा और अभिषेक के बीच बातचीत के अंश:

अभिषेक- हां
पंकज- हेलो
अभिषेक- तुम मने विवाद में रहना फितरत हो गया है तुमको
पंकज- क्या
अभिषेक- तुम जो बयान दिया कल तुम ठीक नहीं किया. चौथा स्तंभ इ सब फालतू बात करते हो तुम, राजनीति करना कब सीखोगे, हमको समझ नहीं आ रहा है. एक तो तुमको अपने ठोकाई हो रहा है, ऊपर से तुम अपने ठोकानें के चक्कर में हो. कुछ मिला, छील दिया ना पूरा राज्य में.
पंकज- आयें, हां
अभिषेक- देख के भीड़ में नहीं चलना चाहिए अलबल. तुम्हार छवि खराब हो रहा है. कब समझोगे, कब सुधरोगे. ई सब नहीं बोलना चाहिए. आदमी को संयमित रहना चाहिए. लालू को बख्शबे नहीं किया मीडिया. अभी समय विपरीत है, अभी सहानुभूति प्रकट करवाओ, अभी इलाज छोड़ के आ गए हो, इ सब ठीक है.
पंकज- हम्म
अभिषेक- मेरा दिमाग कहता है अभी इलाज करा लो, पेपर वर्क करवा के ठीक से.
पंकज- हम्म
अभिषेक- दो रीजन सुन लो, तुमको इलाज के बुनियाद पर ही सेफ रहोगे, नहीं तो दिक्कत करेगा ये लोग
पंकज- हम्म
अभिषेक- तुम बात को समझ नहीं रहे हो, मेरा बात को
पंकज- हम्म
अभिषेक- हम तुमको कह रहे हैं इलाज, तुम तो हीरो बनके अमिताभ बच्चन बन के आ गए, तुम डिक्लेयर कर दे रहे हो कि तबीयत ठीक है.
पंकज- हम्म
अभिषेक- तो तुम बीमारी के ही बहाने बनाके वहां इलाज कराओ और 30 दिन का अपना पूरा करके बस बिताओ, तब हम 30 दिन के बाद नोटिस होगा तो जाना है कभी. है तो.. है.
पंकज- हम्म
अभिषेक- अभी तो तुम कहते हो कि ईडी को खदेड़ देंगे, जो लालू यादव नहीं कर सका. गलतफहमी में मत जीओ.
पंकज- और उ जो व्हाट्सएप पर भेजे हैं.
अभिषेक- क्या
पंकज- उ मुंगेरी पर और शंभु भगत पर मुंगेरी पर 18 गो
अभिषेक- उ हम करा देंगे, उ करा देंगे।
पंकज- अच्छा दूसरा बात, ईडी जो आया था तो बोल रहा था जे और जिसके जिसके यहां था, जेएमएम करते हो, बीजेपी पर काहे नहीं करते हो.
अभिषेक- महाराष्ट्र में सरकार गिराया, अभी तक समझ में नहीं आया. तुम्हारा सरकार का बात है.
पंकज- सुनिए ना, और का होगा. यहां भी एके महीना का सरकार है, यहां पर निशिकांत दूबे मुख्यमंत्री बनने जा रहा है एक महीना के बाद.
अभिषेक- सब पता है, सब जानकारी हमलोग को भी है. ये लोग अभी से नहीं कर रहा है. इ लोग बहुत दिन से कोशिश कर रहा है.
पंकज- हम्म... तब से नहीं बोला कि आपलोग का पेरैया होगा और हमलोग आपलोग को थोड़े टारगेट कर रहे हैं. हमलोग तो सीएम साहब तक पहुंचने का टारगेट कर रहे हैं. हमलोग को आपसे क्या मतलब है.
अभिषेक- वहीं ना हम तुमको बार बार कह रहे हैं कि तुम टारगेट नहीं हो रहा है या हम लोग... उ तो माननीय तक पहुंचने का एक कड़ी खोज रहा है उ लोग.
पंकज- हम्म

फिलहाल पूरे मामले की जांच ईडी के द्वारा की जा रही है, इस मामले में आगे कई और भी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आएंगी. जिसे लेकर कई रसूखदार लोगों पर गाज गिरने की आशंका बनी हुई है.

रांची: झारखंड में मनरेगा और 1000 करोड़ के अवैध खनन के जरिये की गई मनी लाउंड्रिंग मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के बातचीत का ब्यौरा चर्चा का विषय बना हुआ है. उसमें कई चौंकाने वाली बातचीत भी हुई है, जिसमें अभिषेक प्रसाद के द्वारा पंकज मिश्रा को यह भी कहा गया है कि वह ज्यादा अमिताभ बच्चन मत बनो.

ये भी पढ़ें: ईडी के शपथ पत्र पर सियासत तेज, बाबूलाल मरांडी ने की राष्ट्रपति शासन की मांग


पंकज मिश्रा ने दिया था आपत्तिजनक बयान: इसी साल 8 जुलाई को जब साहिबगंज में हुई ईडी की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मीडिया को लेकर काफी आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने पंकज मिश्रा को 10 जुलाई को फोन कर अमिताभ बच्चन नहीं बनने की नसीहत दी थी. अभिषेक ने कहा था कि 'ईडी और मीडिया को लेकर ज्यादा मत बोलो- उ लोग लालू को तो छोड़बे नहीं किया'. वहीं बातचीत में जिक्र है कि ईडी सिर्फ मुख्यमंत्री को टारगेट करना चाहती थी. बातचीत में पंकज मिश्रा ने अभिषेक प्रसाद को कहा कि एक महीना में निशिकांत दूबे मुख्यमंत्री बन जाएंगे.

पंकज मिश्रा और अभिषेक के बीच बातचीत के अंश:

अभिषेक- हां
पंकज- हेलो
अभिषेक- तुम मने विवाद में रहना फितरत हो गया है तुमको
पंकज- क्या
अभिषेक- तुम जो बयान दिया कल तुम ठीक नहीं किया. चौथा स्तंभ इ सब फालतू बात करते हो तुम, राजनीति करना कब सीखोगे, हमको समझ नहीं आ रहा है. एक तो तुमको अपने ठोकाई हो रहा है, ऊपर से तुम अपने ठोकानें के चक्कर में हो. कुछ मिला, छील दिया ना पूरा राज्य में.
पंकज- आयें, हां
अभिषेक- देख के भीड़ में नहीं चलना चाहिए अलबल. तुम्हार छवि खराब हो रहा है. कब समझोगे, कब सुधरोगे. ई सब नहीं बोलना चाहिए. आदमी को संयमित रहना चाहिए. लालू को बख्शबे नहीं किया मीडिया. अभी समय विपरीत है, अभी सहानुभूति प्रकट करवाओ, अभी इलाज छोड़ के आ गए हो, इ सब ठीक है.
पंकज- हम्म
अभिषेक- मेरा दिमाग कहता है अभी इलाज करा लो, पेपर वर्क करवा के ठीक से.
पंकज- हम्म
अभिषेक- दो रीजन सुन लो, तुमको इलाज के बुनियाद पर ही सेफ रहोगे, नहीं तो दिक्कत करेगा ये लोग
पंकज- हम्म
अभिषेक- तुम बात को समझ नहीं रहे हो, मेरा बात को
पंकज- हम्म
अभिषेक- हम तुमको कह रहे हैं इलाज, तुम तो हीरो बनके अमिताभ बच्चन बन के आ गए, तुम डिक्लेयर कर दे रहे हो कि तबीयत ठीक है.
पंकज- हम्म
अभिषेक- तो तुम बीमारी के ही बहाने बनाके वहां इलाज कराओ और 30 दिन का अपना पूरा करके बस बिताओ, तब हम 30 दिन के बाद नोटिस होगा तो जाना है कभी. है तो.. है.
पंकज- हम्म
अभिषेक- अभी तो तुम कहते हो कि ईडी को खदेड़ देंगे, जो लालू यादव नहीं कर सका. गलतफहमी में मत जीओ.
पंकज- और उ जो व्हाट्सएप पर भेजे हैं.
अभिषेक- क्या
पंकज- उ मुंगेरी पर और शंभु भगत पर मुंगेरी पर 18 गो
अभिषेक- उ हम करा देंगे, उ करा देंगे।
पंकज- अच्छा दूसरा बात, ईडी जो आया था तो बोल रहा था जे और जिसके जिसके यहां था, जेएमएम करते हो, बीजेपी पर काहे नहीं करते हो.
अभिषेक- महाराष्ट्र में सरकार गिराया, अभी तक समझ में नहीं आया. तुम्हारा सरकार का बात है.
पंकज- सुनिए ना, और का होगा. यहां भी एके महीना का सरकार है, यहां पर निशिकांत दूबे मुख्यमंत्री बनने जा रहा है एक महीना के बाद.
अभिषेक- सब पता है, सब जानकारी हमलोग को भी है. ये लोग अभी से नहीं कर रहा है. इ लोग बहुत दिन से कोशिश कर रहा है.
पंकज- हम्म... तब से नहीं बोला कि आपलोग का पेरैया होगा और हमलोग आपलोग को थोड़े टारगेट कर रहे हैं. हमलोग तो सीएम साहब तक पहुंचने का टारगेट कर रहे हैं. हमलोग को आपसे क्या मतलब है.
अभिषेक- वहीं ना हम तुमको बार बार कह रहे हैं कि तुम टारगेट नहीं हो रहा है या हम लोग... उ तो माननीय तक पहुंचने का एक कड़ी खोज रहा है उ लोग.
पंकज- हम्म

फिलहाल पूरे मामले की जांच ईडी के द्वारा की जा रही है, इस मामले में आगे कई और भी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आएंगी. जिसे लेकर कई रसूखदार लोगों पर गाज गिरने की आशंका बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.