रांची: नगर निगम के स्थायी समिति की वर्चुअल बैठक मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षदों ने कोरोना महामारी को देखते हुए कई सलाह दिए, जिसका अनुपालन एक सप्ताह के अंदर करने की बात मेयर आशा लकड़ा और अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार ने कही है.
स्थायी समिति की बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ एम्बुलेंस और शववाहन का प्रस्ताव रखा, जिसे स्थायी समिति के ओर से पास किया गया, साथ ही श्मशान घाट में प्रयाप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था निगम स्तर पर कराने के भी प्रस्ताव को स्थायी समिति के द्वारा पास किया गया. वार्ड 26 के पार्षद अरूण झा के ओर से वार्ड ऑफिस में कोरोना से संबंधित दवा मुफ्त वितरण करने और सभी सफाईकर्मियों का वेतन 2000 रुपये कोरोना काल में बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया. उसके अलावा भी बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
इन जन उपयोगी विषयों पर लिए गए निर्णय
1. 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल व्यवस्था और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने के बाद प्रदान किया जाएगा.
2. सभी श्मशान घाटों में लकड़ी की उत्तम व्यवस्था.
3. दो एंबुलेंस और एक शव वाहन की व्यवस्था.
4. सभी वार्डों में टैंकर द्वारा बड़े पैमाने से सेनेटाइजेशन किया जाएगा.
5. सभी वार्डों में जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी.
6. सभी सामुदायिक भवनों को कोरोना मरीजों के लिए खोला जाएगा.
7.रांची नगर निगम में काम करने वाले सभी लेबर्स को 2000 रुपये मदद राशि प्रदान की जाएगी, साथ में सुरक्षा किट प्रदान की जाएगी.