रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को पत्र लिखकर जेटेट 2016 के सफल अभ्यर्थियों का शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह किया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि जैक द्वारा 20 नवंबर 2016 को जेटेट परीक्षा ली गई थी, जिसका रिजल्ट 11 मार्च 2017 को निकला था और 19 जून को प्रमाण पत्र दिया गया था, लेकिन प्रमाण पत्र मिलने के बाद झारखंड सरकार शिक्षा बहाली को लेकर अब तक ना तो कोई सूचना दी और ना ही इस पर कोई निर्णय लिया गया है.
बंधु तिर्की ने कहा कि जेटेट प्रमाण पत्र की वैधता 5 साल की होती है, जिसमें 2 साल 6 महीना बीत चुका है. बहुत से अभ्यर्थियों का आयु सीमा खत्म हो रहा है. पूरे झारखंड में ऐसे जेटेट किए हुए लगभग 50 हजार अभ्यर्थी रोजगार की उम्मीद लगा कर बैठे हैं. अगर सरकार इन लोगों की बातों को ध्यान में रखकर अभी बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं करवाती है तो इन लोगों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. ऐसे में उन्होंने आग्रह किया है कि जल्द सीधी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की कार्रवाई की जाए.
पढ़ें:युवक ने की आत्महत्या, परिजनों के चित्कार से सहमा पूरा गांव
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा जल्द शुरू की जाए
साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा जल्द शुरू की जाए. बहाली 2019 तक सभी रिक्त पदों पर हो और पूर्व में आधारित नियमावली 2012 के आधार पर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया हो और कोरोना के नाम पर जो स्कूल बंद की गई है उसे फौरन खोला जाएं.