रांची: शहर के बरियातू इलाके में रहने वाले सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट डॉक्टर जगत आनंद सुरीन की नौकरानी ने उनके ही घर में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पहले 45 वर्षीय नौकरानी सलोनी होरो ने कमांडेंट के 7 वर्षीय बेटे, मां और सास को खल के मूसल से मार कर जख्मी कर दिया था. तीनों का रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
सीआरपीएफ में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट जगत आनंद सुरीन अपने पूरे परिवार के साथ बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातु में रहते हैं. गुरुवार को जगत आनंद अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे. इसी बीच उनके नौकरानी सलोनी होरो ने अचानक कमांडेंट की मां एलिस सुरीन, बेटा प्रियांक सुरीन और सास सुभानी होरो पर हमला कर दिया. सलोनी ने खल के मूसल से वार कर तीनों को घायल कर दिया. कमांडेंट के घर में काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह सलोनी को हमला करने से रोका और उसे एक कमरे में बंद कर दिया.
देर रात लौटे तो कमरे में फांसी पर लटकी मिली सलोनी
गुरुवार की देर रात जब कमांडेंट घर लौटे और वे सलोनी का हाल-चाल लेने के लिए उसके कमरे में गए तो वे चौंक गए. कमरे में सलोनी का शव पड़ा हुआ था. आनन-फानन में मामले की जानकारी बरियातू पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया.
मानसिक रूप से बीमार थी सलोनी
पुलिस के पूछताछ में कमांडेंट ने बताया है कि सलोनी पिछले 8 सालों से उनके यहां काम कर रही थी. वह खूंटी के कर्रा की रहने वाली थी. पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. 3 फरवरी को उसे रांची के रिनपास में इलाज के लिए भी ले जाया गया था. उस दौरान कमांडेंट ने रिनपास के डॉक्टर से अनुरोध किया था कि उसे अस्पताल में भर्ती करें, लेकिन उस समय डॉक्टरों ने यह कहते हुए उसे भर्ती नहीं किया कि सलोनी की स्थिति वैसी नहीं है की उसे अस्पताल में भर्ती किया जा सके, जिसके बाद एक बार फिर सलोनी को कमांडेंट अपने घर लेकर चले आए थे.
बार बार हो रही थी आक्रामक
जानकारी के अनुसार सलोनी हाल के दिनों में अचानक आक्रमक हो जाती थी और लोगों से मारपीट करने लगती थी. इसी वजह से उसे रिनपास में दिखाया गया था.
इसे भी पढे़ं: रांचीः पंजाब नेशनल बैंक के 12 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप
परिजनों को दी गई सूचना
सलोनी का एक बेटा भी है, जिसकी पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्चा कमांडेंट का परिवार ही उठा रहा था. वह कहीं पर काम करता है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी सलोनी के परिजनों को दी है. इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की लिखित शिकायत थाने में नहीं की गई है. पुलिस सलोनी के परिजनों का आने का इंतजार कर रही है.