रांची: टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में बुधवार को सेना के साथ जुड़ गए. वह अन्य सैनिकों की तरह सभी काम कर रहे हैं. इस दौरान धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो एक क्रिकेट बैट पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं.
ट्विटर पर एक अकाउंट से यह फोटो पोस्ट किया गया है जिसके बारे में लिखा गया है. 'लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी की एक्सक्लूसिव तस्वीर, श्रीनगर से' धोनी इस तस्वीर में आर्मी की जैकेट में हैं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी 15 अगस्त तक 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ रहेंगे और सैनिकों की तरह काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: राजधानी में बाइकर्स गैंग का खौफ, 3 घंटे में दो महिलाओं को बनाया शिकार
धोनी देश के तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजे जा चुके हैं. विश्वकप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई थी. धोनी ने दो महीने पैराशूट रेजिमेंट को देने के लिए बोर्ड से ब्रेक मांगा था. वह भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है.