रांचीः झारखंड में रामनवमी की तैयारियां जोरों पर है. रांची में रामनवमी की तैयारी को लेकर महावीर मंडल के लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. शहर और जिला के विभिन्न अखाड़ों में तैयारी के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, 5000 होमगार्ड्स होंगे तैनात, 24 जिलों में डेप्लाएमेंट के आदेश
इसी कड़ी में रांची महावीर मंडल के द्वारा रविवार देर शाम बड़ा तालाब के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, डीआईजी अनूप बिरथरे सहित विभिन्न थानों के प्रभारी मौजूद रहे. जहां उनकी महावीर मंडल की ओर से सम्मानित भी किया गया.
इस कार्यक्रम में पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारी अनूप बिरथरे ने बताया कि रामनवमी के साथ-साथ कई त्योहारों का समय है, जिसमें रमजान भी शामिल है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं, जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बलों की तैनाती सहित संवेदनशील जगहों पर जिला प्रशासन ने पैनी नजर बनाकर रखी है. उन्होंने कहा कि त्योहार के समय किसी भी तरह की आम जनों को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है.
महावीर मंडल के सदस्यों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि रामनवमी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा लगातार बैठक किए जा रहे हैं. संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारियों को जरूरत के सारे दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि पूर्व की जुलूसों में हुई सभी घटनाओं को भी ध्यान में रखकर वर्तमान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए ताकि किसी भी घटना की पूर्णावृत्ति ना हो सके.
रामनवमी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. चार दिन पहले से ही सभी अखाड़े और महावीर मंडल के लोग रामनवमी की साज-सज्जा में जुटे हुए हैं. रामनवमी को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए महावीर मंडल एवं विभिन्न अखाड़े के सदस्य अपने अपने क्षेत्र में सफलतापूर्वक जुलूस निकालने के लिए लगातार जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर रहे हैं.