रांची: महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. लोग अपनी-अपनी मुरादे लिए बाबा को जल अर्पन करने के लिए लाइन में खड़े हैं.
राजधानी के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग लंबी कतार लगाकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 'ओम नम: शिवाय', 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के नारों से देवालय गूंज रहा है.
ये भी पढ़ें-CUJ के दीक्षांत समारोह में नहीं आएंगे HRD मंत्री रमेश पोखरियाल, मुख्यमंत्री के आने पर भी संदेह
श्रद्धालु बाबा को जल अर्पण कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मंदिर के पुजारी और समिति के सदस्य श्रद्धालुओें को सहयोग कर लाईन में खड़े होकर पूजा-अर्चना की अपील कर रहे हैं.