ETV Bharat / state

रांचीः मैगी लदे ट्रक को लूटने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, हजारीबाग में छिपे थे

रांची में बीते दिनों मैगी से लदे ट्रक को लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने फिलहाल 3 सदस्यों को पकड़ा, जबकि तीन अपराधी अभी भी फरार हैं.

लूट
लूट
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:58 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र से मैगी से लदे ट्रक में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रांची पुलिस ने हजारीबाग से धर दबोचा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने लूटा हुआ सारा मैगी भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को बम से उड़ाया, 3 जवान शहीद

हजारीबाग से पकड़े गए अपराधी

मैगी भरा ट्रक लूटे जाने के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी दी थी.

इसी दौरान जांच कर रही टीम को पता चला कि जिस ट्रक को लूटा गया है उसके कुछ पार्ट्स हजारीबाग में बेचे गए हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम हजारीबाग पहुंची और छानबीन के क्रम में ही मालूम चला कि ट्रक लूटने वाले सभी अपराधी हजारीबाग के एक लॉज में छिपे हुए हैं.

पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों पंकज, सौरभ और हरीश को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में अभी भी तीन अपराधी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस ने लूटी हुई पूरी मैगी भी बरामद कर ली है.

14 मार्च की घटना

14 मार्च की रात पटना से एक 407 ट्रक में मैगी भरकर रांची लाया गया था. इसी बीच तीन अपराधियों ने ट्रक के चालक संजीत राय को अगवा कर ट्रक सहित 7 लाख रुपये की मैगी लूट ली था.

इस दौरान अपराधियों ने ट्रक के ड्राइवर को जंगल में हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया था. दरअसल जिस ट्रक को लूटा गया था वह पटना से चला था उसे रातू इलाके में मैगी की डिलीवरी करनी थी, लेकिन रविवार होने की वजह से गोदाम में माल की डिलीवरी नहीं हो सकी थी.

रांचीः राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र से मैगी से लदे ट्रक में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रांची पुलिस ने हजारीबाग से धर दबोचा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने लूटा हुआ सारा मैगी भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को बम से उड़ाया, 3 जवान शहीद

हजारीबाग से पकड़े गए अपराधी

मैगी भरा ट्रक लूटे जाने के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी दी थी.

इसी दौरान जांच कर रही टीम को पता चला कि जिस ट्रक को लूटा गया है उसके कुछ पार्ट्स हजारीबाग में बेचे गए हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम हजारीबाग पहुंची और छानबीन के क्रम में ही मालूम चला कि ट्रक लूटने वाले सभी अपराधी हजारीबाग के एक लॉज में छिपे हुए हैं.

पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों पंकज, सौरभ और हरीश को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में अभी भी तीन अपराधी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस ने लूटी हुई पूरी मैगी भी बरामद कर ली है.

14 मार्च की घटना

14 मार्च की रात पटना से एक 407 ट्रक में मैगी भरकर रांची लाया गया था. इसी बीच तीन अपराधियों ने ट्रक के चालक संजीत राय को अगवा कर ट्रक सहित 7 लाख रुपये की मैगी लूट ली था.

इस दौरान अपराधियों ने ट्रक के ड्राइवर को जंगल में हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया था. दरअसल जिस ट्रक को लूटा गया था वह पटना से चला था उसे रातू इलाके में मैगी की डिलीवरी करनी थी, लेकिन रविवार होने की वजह से गोदाम में माल की डिलीवरी नहीं हो सकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.