रांची: भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा इस बार कई नियम और शर्तों के साथ ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में निकाली गई. वहीं रथ यात्रा का दूसरा सबसे बड़ा आयोजन करने वाले रांची के जगरन्नाथपुर मंदिर से इस बार रथ यात्रा नहीं निकाली गई.
कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा पहली बार हो रहा है कि रांची में भगवान जगन्नाथ अपनी मौसी के घर मौसीबाड़ी नहीं जा रहे हैं. मंदिर में ही प्रतीकात्मक रूप से अनुष्ठान संपन्न किया गया. मंगलवार सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. सभी धार्मिक अनुष्ठान मंदिर में ही संपन्न कराए गए. नियमित पूजा के साथ-साथ विशेष रथ यात्रा की पूजा भी की गई.
ये भी पढ़ें- कोल ब्लॉक नीलामी मामले पर बाबूलाल ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल, कहा- नौसिखिया सा है व्यवहार
रथ यात्रा निकालने की रांची जिला प्रशासन ने अनुमति नही दी थी. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और आम लोगों की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया. हालांकि रांची के जगन्नाथपुर स्थित मंदिर नें पूरे विधि-विधान से पंडितों ने पूजा की.