रांचीः स्वच्छ भारत मिशन के सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत गुरुवार को लोन मेला लगा. अटल स्मृति वेंडर मार्केट में लगे मेले का डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने इसका उद्घाटन किया. लोन मेला नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की स्वच्छता उद्यमी योजना के तहत लगाया गया. लोन मेला में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 10 लोगों ने लोन लेने के लिए आवेदन किया. लोन के लिए जरूरी कार्रवाई नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के की ओर से किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः-अवैध पार्किंग और वसूली के खिलाफ रांची नगर निगम सख्त, जगह की कमी से नहीं बन पा रहे पार्किंग स्थल
महिला लाभार्थी को ब्याज दर में मिलेगी छूट
लोन के माध्यम से सफाई कार्यों में प्रयुक्त होने वाली मशीनों को रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाना है. इसके तहत लोन की अधिकतम राशि 15 लाख रुपये है, जिसका भुगतान कम ब्याज दर पर 10 वर्षों में है. महिला लाभार्थी को ब्याज दर में छूट समेत समय पर किस्त भुगतान करने पर छूट और सब्सिडी का भी प्रावधान है. इस लोन मेला में राज्य अनुसूचित जाति विकास निगम, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस मौके पर सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी समेत निगम के कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.