झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 पारित. झारखंड आंदोलनकारियो को 5% आरक्षण का लाभ मिलेगा. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि झारखंड के लिए लड़ने वाले परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बेशक झारखंड बनने से पहले यहां के ओबीसी को 27% आरक्षण मिलता था. लेकिन यह मामला लटक गया. इस दिशा में भी सरकार ने पहल की है.
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, 1932 आधारित स्थानीय नीति सदन से पारित
Published : Dec 20, 2023, 10:51 AM IST
|Updated : Dec 20, 2023, 3:40 PM IST
15:37 December 20
14:52 December 20
झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022 " दोबारा सदन से पारित, सीएम ने रखा प्रस्ताव, बिना किसी संशोधन के पारित. सत्ता पक्ष ने जय झारखंड के लगाए नारे.
14:14 December 20
सदन की कार्यवाही हुई शुरू
सदन की कार्यवाही हुई शुरू, स्थानीय नीति पर हो रही चर्चा
12:59 December 20
सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
सदन की कार्यवाही दिन के 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
12:55 December 20
वेल में समानांतर सदन चला कर विरोध दर्ज करा रहे हैं भाजपा विधायक, प्रदीप यादव ने की कार्रवाई की मांग
भाजपा विधायक वेल में समानांतर सदन चला कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. इस पर स्पीकर की ओर से विधायक रणधीर सिंह को टोका गया. स्पीकर ने कहा कि रणधीर जी आप अच्छा नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने इसका विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि वेल में समानांतर सदन चलाना गैर संवैधानिक है. इन पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह गलत परंपरा की शुरुआत है. सदन में सीएम भी मौजूद हैं.
12:52 December 20
मुंह पर काली पट्टी बांधकर वेल में बैठे भाजपा विधायक
वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे भाजपा विधायकों ने मुंब पर काली पट्टी बांध ली है. वे भाजपा के तीन विधायकों के निलबंन का विरोध कर रहे हैं.
12:50 December 20
फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक
भाजपा विधायक फिर से वेल में पहुंच गए हैं. विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वे युवा विरोधी सरकार हाय हाय के नारे लगा रहे हैं.
12:43 December 20
सीपी सिंह ने कार्य संचालन नियमावली की ओर आसन का ध्यान आकृष्ट कराया
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने आसन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कार्य संचालन नियमावली के मुताबिक अधिकतम 50 शब्दों में ही सवाल उठाए जा सकते हैं, लेकिन यहां एक-एक पेज का सवाल पूछा जा रहा है. स्पीकर ने उनकी बात पर सहमति जताते हुए कहा कि सभी माननीय इस बात का ख्याल रखें और 50 शब्दों में ही सवाल उठाएं.
12:35 December 20
सदन की कार्यवाही दोबारा हुई शुरू
सदन की कार्यवाही दोबारा हुई शुरू
11:24 December 20
सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित
सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित
11:19 December 20
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने स्पीकर से तीनों विधायकों का निलंबन वापस लेने का आग्रह किया
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सदन में कहा कि इरफान अंसारी ने मेरे नाम को लेकर सहानुभूति जताने की कोशिश की, वह दिखाने वाली सहानुभूति है. आज भाजपा ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को यह पद दिया है, लेकिन सत्ता पक्ष में प्रमुख पद पर दूसरे लोग नहीं बैठ सकते. आग्रह किया कि तीनों विधायकों का निलंबन वापस लिया जाए.
11:17 December 20
विधानसभा की कार्यवाही शुरु
विधानसभा की कार्यवाही शुरु. तीन विधायकों पर कार्रवाई के खिलाफ वेल में पहुंचे भाजपा विधायक रणधीर सिंह. भाजपा विधायक ढुल्लू महतो भी वेल में पहुंचे. अमित मंडल ने कहा कि आप विपक्ष के भी कस्टोडियन हैं. हमारे जिन तीन विधायकों का निलंबन हुआ है वे सिर्फ युवाओं की नौकरी की बात कर रहे थे, सभी युवाओं की हित की बात कर रहे थे. इसलिए निलंबन वापस लेने पर विचार किया जाना चाहिए. सूचना के तहत ढुल्लू महतो ने सदन में कहा कि धनबाद में अवैध माइनिंग के दौरान आदिवासी, गरीब की मौत हो रही है , इसकी जांच होनी चाहिए.
10:40 December 20
सदन में आज हंगामा होने के आसार
रांची: शीतकालीन सत्र के चौथे दिन हेमंत सोरेन सरकार एक बार फिर से सदन में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति से संबंधित बिल लेकर आएगी. पिछली बार बिल को पास करने के बाद राज्यपाल ने इसमें कुछ कमियां बताते हुए वापस लौटा दिया था. इसके अलावा सदन में आज बीजेपी की तीन विधायकों के सस्पेंशन को लेकर भी हंगामा होने के आसार हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
15:37 December 20
झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 पारित. झारखंड आंदोलनकारियो को 5% आरक्षण का लाभ मिलेगा. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि झारखंड के लिए लड़ने वाले परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बेशक झारखंड बनने से पहले यहां के ओबीसी को 27% आरक्षण मिलता था. लेकिन यह मामला लटक गया. इस दिशा में भी सरकार ने पहल की है.
14:52 December 20
झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022 " दोबारा सदन से पारित, सीएम ने रखा प्रस्ताव, बिना किसी संशोधन के पारित. सत्ता पक्ष ने जय झारखंड के लगाए नारे.
14:14 December 20
सदन की कार्यवाही हुई शुरू
सदन की कार्यवाही हुई शुरू, स्थानीय नीति पर हो रही चर्चा
12:59 December 20
सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
सदन की कार्यवाही दिन के 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
12:55 December 20
वेल में समानांतर सदन चला कर विरोध दर्ज करा रहे हैं भाजपा विधायक, प्रदीप यादव ने की कार्रवाई की मांग
भाजपा विधायक वेल में समानांतर सदन चला कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. इस पर स्पीकर की ओर से विधायक रणधीर सिंह को टोका गया. स्पीकर ने कहा कि रणधीर जी आप अच्छा नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने इसका विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि वेल में समानांतर सदन चलाना गैर संवैधानिक है. इन पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह गलत परंपरा की शुरुआत है. सदन में सीएम भी मौजूद हैं.
12:52 December 20
मुंह पर काली पट्टी बांधकर वेल में बैठे भाजपा विधायक
वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे भाजपा विधायकों ने मुंब पर काली पट्टी बांध ली है. वे भाजपा के तीन विधायकों के निलबंन का विरोध कर रहे हैं.
12:50 December 20
फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक
भाजपा विधायक फिर से वेल में पहुंच गए हैं. विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वे युवा विरोधी सरकार हाय हाय के नारे लगा रहे हैं.
12:43 December 20
सीपी सिंह ने कार्य संचालन नियमावली की ओर आसन का ध्यान आकृष्ट कराया
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने आसन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कार्य संचालन नियमावली के मुताबिक अधिकतम 50 शब्दों में ही सवाल उठाए जा सकते हैं, लेकिन यहां एक-एक पेज का सवाल पूछा जा रहा है. स्पीकर ने उनकी बात पर सहमति जताते हुए कहा कि सभी माननीय इस बात का ख्याल रखें और 50 शब्दों में ही सवाल उठाएं.
12:35 December 20
सदन की कार्यवाही दोबारा हुई शुरू
सदन की कार्यवाही दोबारा हुई शुरू
11:24 December 20
सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित
सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित
11:19 December 20
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने स्पीकर से तीनों विधायकों का निलंबन वापस लेने का आग्रह किया
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सदन में कहा कि इरफान अंसारी ने मेरे नाम को लेकर सहानुभूति जताने की कोशिश की, वह दिखाने वाली सहानुभूति है. आज भाजपा ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को यह पद दिया है, लेकिन सत्ता पक्ष में प्रमुख पद पर दूसरे लोग नहीं बैठ सकते. आग्रह किया कि तीनों विधायकों का निलंबन वापस लिया जाए.
11:17 December 20
विधानसभा की कार्यवाही शुरु
विधानसभा की कार्यवाही शुरु. तीन विधायकों पर कार्रवाई के खिलाफ वेल में पहुंचे भाजपा विधायक रणधीर सिंह. भाजपा विधायक ढुल्लू महतो भी वेल में पहुंचे. अमित मंडल ने कहा कि आप विपक्ष के भी कस्टोडियन हैं. हमारे जिन तीन विधायकों का निलंबन हुआ है वे सिर्फ युवाओं की नौकरी की बात कर रहे थे, सभी युवाओं की हित की बात कर रहे थे. इसलिए निलंबन वापस लेने पर विचार किया जाना चाहिए. सूचना के तहत ढुल्लू महतो ने सदन में कहा कि धनबाद में अवैध माइनिंग के दौरान आदिवासी, गरीब की मौत हो रही है , इसकी जांच होनी चाहिए.
10:40 December 20
सदन में आज हंगामा होने के आसार
रांची: शीतकालीन सत्र के चौथे दिन हेमंत सोरेन सरकार एक बार फिर से सदन में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति से संबंधित बिल लेकर आएगी. पिछली बार बिल को पास करने के बाद राज्यपाल ने इसमें कुछ कमियां बताते हुए वापस लौटा दिया था. इसके अलावा सदन में आज बीजेपी की तीन विधायकों के सस्पेंशन को लेकर भी हंगामा होने के आसार हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.