ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का तीसरा कार्यदिवस, मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, विधायक भानु प्रताप शाही, जेपी पटेल सस्पेंड, 8111.77 करोड़ का अनुपूरक बजट पास - Jharkhand news

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 4:41 PM IST

16:40 December 19

बहुमत के साथ 8111.77 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित. लंबोदर महतो ने कटौती प्रस्ताव वापस नहीं लिया.

16:13 December 19

कटौती प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए इरफान अंसारी ने भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि इस पार्टी के ज्यादातर सांसद और विधायक बिहार के हैं. रांची के सांसद संजय सेठ पंजाब के रहने वाले हैं. ऐसे लोग यहां के स्थानीयों के हक की बात कैसे करेंगे? सदन की कार्यवाही में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

15:05 December 19

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु.

13:04 December 19

सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित, सभी निलंबित भाजपा विधायक विधानसभा परिसर में अटल मूर्ति के समक्ष धरना पर बैठे. सदन से बाहर निकले भाजपा विधायकों ने कहा है कि स्पीकर ने बीरंची नारायण, भानु प्रताप शाही के साथ-साथ जेपी पटेल को भी सस्पेंड किया है. इस पर स्पीकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस वक्त जो लोग भी वेल में थे उनको सस्पेंड किया गया है.

12:56 December 19

नेता प्रतिपक्ष ने कार्रवाई के खिलाफ सदन के बहिष्कार की घोषणा की

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इस कार्रवाई के खिलाफ सदन के बहिष्कार की घोषणा की

12:54 December 19

मार्शल ने विधायक बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही को सदन से किया बाहर

बिरंची नारायण के निलंबन के विरोध में भाजपा विधायक वेल में पहुंचे. स्पीकर ने कहा कि आप लोगों की वजह से सदन का संचालन नहीं हो पा रहा है. मार्शल ने विधायक भानु प्रताप शाही को उठाकर सदन से आउट किया. सस्पेंशन के खिलाफ वेल में बैठे बिरंची नारायण को भी मार्शल की टीम ने उठाकर सदन से बाहर किया.

12:52 December 19

बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही सस्पेंड

सदन की कार्यवाही बाधित करने का हवाला देते हुए स्पीकर ने प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही को सस्पेंड किया.

12:35 December 19

सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

प्रश्नकाल स्थगित होने के बाद सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू. शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं.

11:50 December 19

सभा 12.30 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे की वजह से सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

11:25 December 19

सदन में हंगामा

प्रश्न कल शुरू होते ही सूचना के माध्यम से भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 4 साल के कार्यकाल में सिर्फ 8 सौ नियुक्ति की है. राज्य युवा सड़कों पर हैं. स्पष्ट नियोजन नीति नहीं है, 4 साल से 7000 नियुक्ति लटकी पड़ी है. इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए. इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक भी पहुंचे वेल में पहुंच गए. स्पीकर ने कहा कि माहौल देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रश्न कल को हंगामा कल घोषित कर देना चाहिए.

11:03 December 19

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा कार्यदिवस

रांची: झारखंड विधानसभा की तीसरा कार्यदिवस शुरू हो गया है. सोमवार को सरकार की तरफ से द्वितीय अनुपूरक बजट को सभा पटल पर रखा गया था. आज वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा कल पेश 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक वह विवरणी में शामिल अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार का उत्तर होगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव झारखंड (विनियोग संख्या चार )विधेयक 2023 को सभा पटल पर रखेंगे.

16:40 December 19

बहुमत के साथ 8111.77 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित. लंबोदर महतो ने कटौती प्रस्ताव वापस नहीं लिया.

16:13 December 19

कटौती प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए इरफान अंसारी ने भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि इस पार्टी के ज्यादातर सांसद और विधायक बिहार के हैं. रांची के सांसद संजय सेठ पंजाब के रहने वाले हैं. ऐसे लोग यहां के स्थानीयों के हक की बात कैसे करेंगे? सदन की कार्यवाही में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

15:05 December 19

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु.

13:04 December 19

सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित, सभी निलंबित भाजपा विधायक विधानसभा परिसर में अटल मूर्ति के समक्ष धरना पर बैठे. सदन से बाहर निकले भाजपा विधायकों ने कहा है कि स्पीकर ने बीरंची नारायण, भानु प्रताप शाही के साथ-साथ जेपी पटेल को भी सस्पेंड किया है. इस पर स्पीकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस वक्त जो लोग भी वेल में थे उनको सस्पेंड किया गया है.

12:56 December 19

नेता प्रतिपक्ष ने कार्रवाई के खिलाफ सदन के बहिष्कार की घोषणा की

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इस कार्रवाई के खिलाफ सदन के बहिष्कार की घोषणा की

12:54 December 19

मार्शल ने विधायक बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही को सदन से किया बाहर

बिरंची नारायण के निलंबन के विरोध में भाजपा विधायक वेल में पहुंचे. स्पीकर ने कहा कि आप लोगों की वजह से सदन का संचालन नहीं हो पा रहा है. मार्शल ने विधायक भानु प्रताप शाही को उठाकर सदन से आउट किया. सस्पेंशन के खिलाफ वेल में बैठे बिरंची नारायण को भी मार्शल की टीम ने उठाकर सदन से बाहर किया.

12:52 December 19

बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही सस्पेंड

सदन की कार्यवाही बाधित करने का हवाला देते हुए स्पीकर ने प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही को सस्पेंड किया.

12:35 December 19

सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

प्रश्नकाल स्थगित होने के बाद सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू. शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं.

11:50 December 19

सभा 12.30 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे की वजह से सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

11:25 December 19

सदन में हंगामा

प्रश्न कल शुरू होते ही सूचना के माध्यम से भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 4 साल के कार्यकाल में सिर्फ 8 सौ नियुक्ति की है. राज्य युवा सड़कों पर हैं. स्पष्ट नियोजन नीति नहीं है, 4 साल से 7000 नियुक्ति लटकी पड़ी है. इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए. इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक भी पहुंचे वेल में पहुंच गए. स्पीकर ने कहा कि माहौल देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रश्न कल को हंगामा कल घोषित कर देना चाहिए.

11:03 December 19

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा कार्यदिवस

रांची: झारखंड विधानसभा की तीसरा कार्यदिवस शुरू हो गया है. सोमवार को सरकार की तरफ से द्वितीय अनुपूरक बजट को सभा पटल पर रखा गया था. आज वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा कल पेश 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक वह विवरणी में शामिल अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार का उत्तर होगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव झारखंड (विनियोग संख्या चार )विधेयक 2023 को सभा पटल पर रखेंगे.

Last Updated : Dec 19, 2023, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.