रांची: राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में वज्रपात और तेज हवाएं चलने की मौसम केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी की है. तपिश भरी गर्मी के बीच मौसम केंद्र रांची ने देवघर, गुमला, लोहरदगा और रांची जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच इन जिलों में 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी.
वज्रपात की संभावना को लेकर सतर्क रहने की अपीलः राज्य के देवघर, गुमला, लोहरदगा, रांची और आसपास के जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र रांची ने इन जिलों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें. वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें और बिजली के खंभों और बिजली के तार से दूर रहें. खराब मौसम के दौरान किसान मौसम सामान्य होने तक खेतों में ना जाएं.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) June 12, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) June 12, 2023
तपिश भरी गर्मी से लोग परेशानः पिछले 24 घंटे में पूरा झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में रहा. राज्य में जमशेदपुर, डालटेनगंज, बोकारो, चाईबासा, चतरा, देवघर, गिरिडीह, गढ़वा, गोड्डा और खूंटी जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. चाईबासा में तो अधिकतम तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा है.
अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसमः मौसम केंद्र रांची ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार 16 जून तक राज्य के दक्षिण, उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भागों में हीट वेब चलने की संभावना जताई गई है. वहीं राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं वज्रपात और गर्जन के साथ तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान है. इस दौरान कई क्षेत्रों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है.
कई जिलों में हल्की बारिश की संभावनाः मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है. राज्य में एक दो स्थान पर हीट वेब की स्थिति भी बनी है. वहीं सबसे अधिक बारिश 30.5 मिमी साहिबगंज में रिकॉर्ड की गई है. वहीं सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. रामगढ़ में सबसे कम 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.