ETV Bharat / state

लाइट हाउस प्रोजेक्ट: अंतिम चरण में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, जल्द मिलेगा गरीबों को रियायती फ्लैट - Jharkhand news

Light House Project in Ranchi. रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत गरीबों को मकान देने का काम अब अपने अंतिम चरण में है. लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1008 फ्लैट अगले साल मार्च तक लोगों को हैंड ओवर करने की तैयारी की जा रही है.

Light House Project
Light House Project
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 5:50 PM IST

नगर प्रशासक अमित कुमार का बयान

रांची: झारखंड में काफी जद्दोजहद के बाद शुरू हुआ लाइट हाउस प्रोजेक्ट अब मूर्त रुप लेने जा रहा है. रांची के धुर्वा में बन रहे गरीबों के एक साथ 1008 फ्लैट अगले साल मार्च से पहले हैंड ओवर करने की तैयारी की जा रही है. अत्याधुनिक तरीके से तैयार हो रहे इस लाइट हाउस प्रोजेक्ट में करीब 90 फीसदी काम पूर्ण हो चुके हैं.

रियायती दाम पर रांची नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले वैसे परिवार जो 17 जून 2015 के पहले से रह रहे हैं और जिनकी आमदनी सालाना 3 लाख तक है उन्हें ही इस आवासीय सुविधा का लाभ मिलने वाला है. हालांकि लाभुकों को लेकर अभी भी नगर निगम मशक्कत कर रहा है. बिल्डिंग निर्माण की गुणवत्ता एवं नगर निगम के द्वारा होर्डिंग टैक्स लगाए जाने पर सवाल उठते रहे हैं. इस वजह से लॉटरी में आवंटित लीज धारक लगातार फ्लैट लेने से इनकार करते रहे हैं.

Light House Project in Ranchi
GFX ETV BHARAT

अब तक 145 आवंटियों का आवंटन रद्द हो चुका है. शुक्रवार को भी प्रतीक्षा सूची में शामिल 16 आवेदनकर्ता को लॉटरी के लिए बुलाया गया. मगर विडंबना देखिए की उसमें दो नहीं आ पाए. यानी जितने लोग पहुंचे सभी 14 लोगों को फ्लैट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. हालांकि निर्माण कार्य तीव्र गति से होने की वजह से लाभुकों को जल्द ही फ्लैट मिलने की आस जग गई है. धुर्वा की राधिका देवी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि काफी समय से अपना घर होने का इंतजार कर रहे थे अब सपना साकार होगा. इससे करीब 6.79 लाख में गरीबों को अपना घर मिलेगा.

पहले लाभुकों के नाम से होगा जमीन की रजिस्ट्री, फिर मिलेगा फ्लैट-प्रशासक: लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी लाभुकों को पहले जमीन की रजिस्ट्री होगी उसके बाद फ्लैट मुहैया कराया जाएगा. नगर प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत आवंटियों को पहले फ्लैट के साइज के अनुरूप उसे स्थल की रजिस्ट्री होगी रजिस्ट्री तभी संभव हो सकेगा जब उनके द्वारा पूरी तरह से राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए होर्डिंग नंबर अनिवार्य है इसलिए प्रत्येक लाभुक को होर्डिंग नंबर लेना होगा.

ये भी पढ़ें:

लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत ई लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया आवास, 46 लाभुकों को मिला घर

अबुआ आवास से उम्मीद-पीएम लाइट हाउस से दूरी! जानिए, झारखंड में आवास योजना का क्या है हाल

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट लाइट हाउस 2023 में होगा पूरा! लाभुकों को नए साल में मिलेगा नया आशियाना

PM मोदी का सपना हुआ साकार! रांची में 1008 लोगों को 25 जुलाई से मिलेगा फ्लैट

नगर प्रशासक अमित कुमार का बयान

रांची: झारखंड में काफी जद्दोजहद के बाद शुरू हुआ लाइट हाउस प्रोजेक्ट अब मूर्त रुप लेने जा रहा है. रांची के धुर्वा में बन रहे गरीबों के एक साथ 1008 फ्लैट अगले साल मार्च से पहले हैंड ओवर करने की तैयारी की जा रही है. अत्याधुनिक तरीके से तैयार हो रहे इस लाइट हाउस प्रोजेक्ट में करीब 90 फीसदी काम पूर्ण हो चुके हैं.

रियायती दाम पर रांची नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले वैसे परिवार जो 17 जून 2015 के पहले से रह रहे हैं और जिनकी आमदनी सालाना 3 लाख तक है उन्हें ही इस आवासीय सुविधा का लाभ मिलने वाला है. हालांकि लाभुकों को लेकर अभी भी नगर निगम मशक्कत कर रहा है. बिल्डिंग निर्माण की गुणवत्ता एवं नगर निगम के द्वारा होर्डिंग टैक्स लगाए जाने पर सवाल उठते रहे हैं. इस वजह से लॉटरी में आवंटित लीज धारक लगातार फ्लैट लेने से इनकार करते रहे हैं.

Light House Project in Ranchi
GFX ETV BHARAT

अब तक 145 आवंटियों का आवंटन रद्द हो चुका है. शुक्रवार को भी प्रतीक्षा सूची में शामिल 16 आवेदनकर्ता को लॉटरी के लिए बुलाया गया. मगर विडंबना देखिए की उसमें दो नहीं आ पाए. यानी जितने लोग पहुंचे सभी 14 लोगों को फ्लैट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. हालांकि निर्माण कार्य तीव्र गति से होने की वजह से लाभुकों को जल्द ही फ्लैट मिलने की आस जग गई है. धुर्वा की राधिका देवी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि काफी समय से अपना घर होने का इंतजार कर रहे थे अब सपना साकार होगा. इससे करीब 6.79 लाख में गरीबों को अपना घर मिलेगा.

पहले लाभुकों के नाम से होगा जमीन की रजिस्ट्री, फिर मिलेगा फ्लैट-प्रशासक: लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी लाभुकों को पहले जमीन की रजिस्ट्री होगी उसके बाद फ्लैट मुहैया कराया जाएगा. नगर प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत आवंटियों को पहले फ्लैट के साइज के अनुरूप उसे स्थल की रजिस्ट्री होगी रजिस्ट्री तभी संभव हो सकेगा जब उनके द्वारा पूरी तरह से राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए होर्डिंग नंबर अनिवार्य है इसलिए प्रत्येक लाभुक को होर्डिंग नंबर लेना होगा.

ये भी पढ़ें:

लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत ई लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया आवास, 46 लाभुकों को मिला घर

अबुआ आवास से उम्मीद-पीएम लाइट हाउस से दूरी! जानिए, झारखंड में आवास योजना का क्या है हाल

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट लाइट हाउस 2023 में होगा पूरा! लाभुकों को नए साल में मिलेगा नया आशियाना

PM मोदी का सपना हुआ साकार! रांची में 1008 लोगों को 25 जुलाई से मिलेगा फ्लैट

Last Updated : Dec 1, 2023, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.