ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री चाचा को भतीजी जयश्री सोरेन ने लिखा पत्र, जानिए क्या है मांग - जयश्री सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनकी भतीजी जयश्री सोरेन (Jayshree Soren) ने पत्र लिखा है. जयश्री सोरेन पिछले कुछ महीनों से राजनीति में सक्रिय है. उन्होंने सीएम से जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग की है.

Jayshree letter to Hemant
जयश्री सोरेन
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 8:43 PM IST

रांची: दुर्गा सोरेन की बेटी जयश्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पत्र लिखा है. पत्र में जेपीएससी की पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा कराने की मांग की है. पत्र में लिखा गया है कि परीक्षा परिणाम को देखकर लगता है कि इसमें गड़बड़ी की गई है.

ये भी पढ़ें- दुमका में आबंटित कोल ब्लॉक का विरोध करने वालों का साथ देगी दुर्गा सोरेन सेना- जयश्री सोरेन

जयश्री सोरेन ने यह पत्र दुर्गा सोरेन सेना (Durga Soren Sena) के लेटर हेड के माध्यम से लिखा है. जयश्री सोरेन (Jayshree Soren) ने पत्र में लिखा है कि जिस प्रकार से साहिबगंज और लोहरदगा के एक ही सेंटर पर लगातार रॉल नंबर वाले अभ्यर्थी पास हुए हैं. यह कई सवाल और संदेह पैदा करता है.

पूरे मामले की जांच कराएं या फिर पीटी परीक्षा रद्द कराएं

जयश्री सोरेन ने पत्र के माध्यम से लिखा है कि सोशल मीडिया में और उनसे मिलकर भी कई अभ्यर्थियों ने JPSC PT के नतीजे को लेकर कई बातें बताई है. जो सही प्रतीत होता है. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे मामले की जांच कराएं या फिर JPSC PT परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा का फैसला लें. ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो सके.

ये भी पढ़ें- सीएम की भतीजियों के दुर्गा सोरेन सेना गठन पर बीजेपी ने ली चुटकी, सीपी सिंह ने कहा- सीता सोरेन को बेटियां दिलाएंगी हक

विधायक सीता सोरेन की बेटी हैं जयश्री

जयश्री सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पोती और विधायक सीता सोरेन की बेटी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दिवंगत पिता दुर्गा सोरेन के नाम पर दुर्गा सोरेन सेना (DSS) का गठन किया है. सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले कुछ दिनों से सीता सोरेन के साथ-साथ उनकी बेटियां झारखंड मुक्ति मोर्चा और वर्तमान सरकार के कई कामों की आलोचना करती रही हैं. अब भतीजी ने मुख्यमंत्री चाचा को पत्र लिख कर JPSC PT परीक्षाफल रद्द करने की मांग कर दी है. देखना होगा कि भतीजी के इस पत्र का क्या जवाब मुख्यमंत्री चाचा यानि हेमंत सोरेन की ओर से आता है.

रांची: दुर्गा सोरेन की बेटी जयश्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पत्र लिखा है. पत्र में जेपीएससी की पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा कराने की मांग की है. पत्र में लिखा गया है कि परीक्षा परिणाम को देखकर लगता है कि इसमें गड़बड़ी की गई है.

ये भी पढ़ें- दुमका में आबंटित कोल ब्लॉक का विरोध करने वालों का साथ देगी दुर्गा सोरेन सेना- जयश्री सोरेन

जयश्री सोरेन ने यह पत्र दुर्गा सोरेन सेना (Durga Soren Sena) के लेटर हेड के माध्यम से लिखा है. जयश्री सोरेन (Jayshree Soren) ने पत्र में लिखा है कि जिस प्रकार से साहिबगंज और लोहरदगा के एक ही सेंटर पर लगातार रॉल नंबर वाले अभ्यर्थी पास हुए हैं. यह कई सवाल और संदेह पैदा करता है.

पूरे मामले की जांच कराएं या फिर पीटी परीक्षा रद्द कराएं

जयश्री सोरेन ने पत्र के माध्यम से लिखा है कि सोशल मीडिया में और उनसे मिलकर भी कई अभ्यर्थियों ने JPSC PT के नतीजे को लेकर कई बातें बताई है. जो सही प्रतीत होता है. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे मामले की जांच कराएं या फिर JPSC PT परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा का फैसला लें. ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो सके.

ये भी पढ़ें- सीएम की भतीजियों के दुर्गा सोरेन सेना गठन पर बीजेपी ने ली चुटकी, सीपी सिंह ने कहा- सीता सोरेन को बेटियां दिलाएंगी हक

विधायक सीता सोरेन की बेटी हैं जयश्री

जयश्री सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पोती और विधायक सीता सोरेन की बेटी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दिवंगत पिता दुर्गा सोरेन के नाम पर दुर्गा सोरेन सेना (DSS) का गठन किया है. सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले कुछ दिनों से सीता सोरेन के साथ-साथ उनकी बेटियां झारखंड मुक्ति मोर्चा और वर्तमान सरकार के कई कामों की आलोचना करती रही हैं. अब भतीजी ने मुख्यमंत्री चाचा को पत्र लिख कर JPSC PT परीक्षाफल रद्द करने की मांग कर दी है. देखना होगा कि भतीजी के इस पत्र का क्या जवाब मुख्यमंत्री चाचा यानि हेमंत सोरेन की ओर से आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.