ETV Bharat / state

तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी, कहा- भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोड़ूंगा

author img

By

Published : May 3, 2022, 10:17 PM IST

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (Bhumihar Brahmin Ekta Manch) की ओर से आयोजित परशुराम जयंती समारोह (Parshuram Jayanti Celebrations) को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि गलती हर किसी से होती है, उस गलती को सुधारने का मौका मिलना चाहिए. मुझ पर आप लोग भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोड़ूंगा.

leader-of-opposition-tejashwi-yadav-attends-parashuram-jayanti-celebrations-in-patna
leader-of-opposition-tejashwi-yadav-attends-parashuram-jayanti-celebrations-in-patna

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने खुले मंच से भूमिहार-ब्राह्मण समाज से आरजेडी के लिए समर्थन मांगा है. परशुराम जयंती के मौके पर भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भूमिहार-ब्राह्मण समाज से सभी को न्याय दिलाने के लिए 'सियासी ताकत' देने की मांग की. साथ ही कहा कि वे अगड़े, पिछड़े, दलित और अकलियतों को साथ लेकर चलते हैं. वहीं पूर्व की गलतियों को स्वीकारते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि आने वाले वक्त में उन गलतियों में सुधार करेंगे. हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं.

हाथ बढ़ाईएगा तो साथ मिलेगा: बापू सभागार में आयोजित भव्य परशुराम जयंती समारोह में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी ने 5 टिकट भूमिहार समाज को दिया था. जिनमें से 3 सीटों पर भूमिहार समाज के लोग जीत कर आए हैं. इससे पता चलता है कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तो आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और ना ही अचानक से सुधरते हैं. हम कोई वोट बैंक की राजनीति या वोट लेने नहीं आए हैं, बल्कि हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं. कोई ऐसी जाति नहीं है जहां बेरोजगारी नहीं है लेकिन भूमिहार समाज पढ़ा-लिखा है, बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि आप लोग ठान लीजिएगा तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी.

देखें वीडियो

पहले की गलतियों को सुधारेंगे: अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक तरफ तो सरकार की बखिया उधेड़ी, वहीं दूसरी तरफ इशारों-इशारों में आरजेडी की सरकार के दौरान हुई गलतियों को भी माना और उसमें सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे सब साथ देंगे तो मैं भी अपना कदम पीछे नहीं हटाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि आप वोट दे या ना दे लेकिन जो अधिकार आपको मिलना चाहिए, वह जरूर मिलेगा. आप हमें मौका दें तो मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

"रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं लेकिन ये सब एक दिन में नहीं होता है. यहां मैं आप सबका विश्वास जीतने आया हूं. गलती हर किसी से होती है, उस गलती को सुधारने का मौका मिलना चाहिए. हम आपके साथ हाथ बढ़ाने आए हैं. आपका यकीन जीतने आए हैं. मेरे पर भरोसा कीजिए कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा. आप हमें वोट दें या ना दें लेकिन जो अधिकार आपको मिलना चाहिए, वह जरूर मिलेगा. देखिए अभी हम लोग फेंटा रहे हैं और फेंटा जाने के बाद से अलग रंग देखने को मिलेगा"- तेजस्वी यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

बिहार में सरकार नहीं सर्कस: आरजेडी नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार से अब सब लोग तंग आ चुके हैं. बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. एक करोड़ 56 लाख वोट विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिला था. पहले 22 फीसदी वोट मिला करता था लेकिन इस बार 44 फीसदी वोट मिला है. एनडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिला. बेइमानी का अंतर 12 हजार था. विधानसभा चुनाव चुनाव में बिहार की हर जाति, धर्म और वर्ग के लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया.

भूमिहार समाज ने तेजस्वी को दिया वचन: वहीं, भूमिहार- ब्राह्मण एकता मंच के संयोजक आशुतोष कुमार ने कहा कि हमारे समाज को भोजन की कमी नहीं है. हम सम्मान के भूखे हैं. जो हमें सम्मान देगा हम उसके साथ मजबूती से खड़े होंगे. जो अपमानित करेगा, उसके अपमान का बदला भी सूद समेत लेना है. ब्रह्मर्षि समाज की सरकार से तीन मुख्य मांगें है. परशुराम जयंती को राजकीय छुट्टी घोषित की जाए और महापुरुषों की जीवनी की तरह भगवान परशुराम की जीवनी को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन है. हमारे पूर्वजों का कहना है कि जब ऐसे आयोजन हो तो राजनीति के चश्मे को बाहर उतार कर जाना चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने खुले मंच से भूमिहार-ब्राह्मण समाज से आरजेडी के लिए समर्थन मांगा है. परशुराम जयंती के मौके पर भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भूमिहार-ब्राह्मण समाज से सभी को न्याय दिलाने के लिए 'सियासी ताकत' देने की मांग की. साथ ही कहा कि वे अगड़े, पिछड़े, दलित और अकलियतों को साथ लेकर चलते हैं. वहीं पूर्व की गलतियों को स्वीकारते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि आने वाले वक्त में उन गलतियों में सुधार करेंगे. हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं.

हाथ बढ़ाईएगा तो साथ मिलेगा: बापू सभागार में आयोजित भव्य परशुराम जयंती समारोह में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी ने 5 टिकट भूमिहार समाज को दिया था. जिनमें से 3 सीटों पर भूमिहार समाज के लोग जीत कर आए हैं. इससे पता चलता है कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तो आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और ना ही अचानक से सुधरते हैं. हम कोई वोट बैंक की राजनीति या वोट लेने नहीं आए हैं, बल्कि हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं. कोई ऐसी जाति नहीं है जहां बेरोजगारी नहीं है लेकिन भूमिहार समाज पढ़ा-लिखा है, बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि आप लोग ठान लीजिएगा तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी.

देखें वीडियो

पहले की गलतियों को सुधारेंगे: अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक तरफ तो सरकार की बखिया उधेड़ी, वहीं दूसरी तरफ इशारों-इशारों में आरजेडी की सरकार के दौरान हुई गलतियों को भी माना और उसमें सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे सब साथ देंगे तो मैं भी अपना कदम पीछे नहीं हटाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि आप वोट दे या ना दे लेकिन जो अधिकार आपको मिलना चाहिए, वह जरूर मिलेगा. आप हमें मौका दें तो मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

"रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं लेकिन ये सब एक दिन में नहीं होता है. यहां मैं आप सबका विश्वास जीतने आया हूं. गलती हर किसी से होती है, उस गलती को सुधारने का मौका मिलना चाहिए. हम आपके साथ हाथ बढ़ाने आए हैं. आपका यकीन जीतने आए हैं. मेरे पर भरोसा कीजिए कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा. आप हमें वोट दें या ना दें लेकिन जो अधिकार आपको मिलना चाहिए, वह जरूर मिलेगा. देखिए अभी हम लोग फेंटा रहे हैं और फेंटा जाने के बाद से अलग रंग देखने को मिलेगा"- तेजस्वी यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

बिहार में सरकार नहीं सर्कस: आरजेडी नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार से अब सब लोग तंग आ चुके हैं. बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. एक करोड़ 56 लाख वोट विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिला था. पहले 22 फीसदी वोट मिला करता था लेकिन इस बार 44 फीसदी वोट मिला है. एनडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिला. बेइमानी का अंतर 12 हजार था. विधानसभा चुनाव चुनाव में बिहार की हर जाति, धर्म और वर्ग के लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया.

भूमिहार समाज ने तेजस्वी को दिया वचन: वहीं, भूमिहार- ब्राह्मण एकता मंच के संयोजक आशुतोष कुमार ने कहा कि हमारे समाज को भोजन की कमी नहीं है. हम सम्मान के भूखे हैं. जो हमें सम्मान देगा हम उसके साथ मजबूती से खड़े होंगे. जो अपमानित करेगा, उसके अपमान का बदला भी सूद समेत लेना है. ब्रह्मर्षि समाज की सरकार से तीन मुख्य मांगें है. परशुराम जयंती को राजकीय छुट्टी घोषित की जाए और महापुरुषों की जीवनी की तरह भगवान परशुराम की जीवनी को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन है. हमारे पूर्वजों का कहना है कि जब ऐसे आयोजन हो तो राजनीति के चश्मे को बाहर उतार कर जाना चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.