रांची: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. इसमें आम लोगों के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक संगठन के लोग भी अपनी भागीदारी अलग-अलग तरीके से निभाने में जुटे हैं. इसके तहत शुक्रवार 12 जनवरी को भाजपा प्रदेश कार्यालय से कुशवाहा महासभा के द्वारा लव-कुश रथ को रवाना किया गया.
रथ के माध्यम से पूजित अक्षत बांटकर लोगों को निमंत्रण दिया जाएगाः इस मौके पर राज्यसभा सांसद सह झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक शशिभूषण मेहता ने रथ को रवाना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से प्रदेशभर में लोगों को पूजित अक्षत बांटकर निमंत्रण दिया जाएगा. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कुशवाहा सभा ने रथ के माध्यम से रामकाज में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सराहनीय कार्य किया है. कुशवाहा महासभा इस पुण्य कार्य के लिए बधाई का पात्र है.
कुशवाहा समाज लव-कुश के वंशजः वहीं विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि कुशवाहा समाज लव-कुश के वंशज हैं. आज भगवान राम 500 वर्षों के बाद अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं. यह हमारे लिए गौरव का क्षण है. यह रथ पूरे राज्य भर के गांव-गांव जाकर लोगों के बीच पूजित अक्षत का वितरण करेगा और निमंत्रण करेगा.
22 जनवरी को शराब और मांस की बिक्री पर लगे प्रतिबंध-दीपक प्रकाशः अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में होनेवाली प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को झारखंड में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठने लगी है. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इसकी मांग उठाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के इस दिन को खास बनाते हुए झारखंड में ड्राई डे घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड सहित देश-दुनिया में भगवान श्रीराम के प्रति लोगों की अटूट आस्था है. ऐसे में लंबे संघर्ष के बाद जब अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और भगवान यहां पधार रहे हैं तो ऐसे में झारखंड सरकार का भी कर्तव्य बनता है कि इस अवसर पर मदिरा और मांस को निषेध कर अपनी श्रद्धा को जरूर प्रकट करें.
ये भी पढ़ें-
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राममय होगी राजधानी, भजन-कीर्तन से गुंजायमान होंगे मंदिर
रांची में 22 जनवरी को हर घर जलाए जाएंगे दीपक, दीपोत्सव मनाकर करेंगे भगवान राम का स्वागत
कोडरमा के निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर सुखदेव जी महाराज को राम मंदिर का मिला निमंत्रण