रांचीः अपने पति जगरनाथ महतो के सपनों को साकार करने के लिए बेबी देवी शिक्षा और उत्पाद विभाग की चाहत रखती हैं. बेबी देवी के बेटे बेटियों ने शपथ ग्रहण के बाद यह बात मीडिया से कही हैं.
इसे भी पढ़ें- Expansion of Hemant Cabinet: बेबी देवी बनी हेमंत सोरेन सरकार की 11वीं मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
गृहणी से राजनीति की सफर पर निकलीं बेबी देवी हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनी हैं. राजभवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें पद और गोपनीयता की शपथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाया. शपथ ग्रहण के दौरान हालांकि बेबी देवी ठीक से बोल नहीं पाईं, जिसके कारण कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. इन सबके बीच राजभवन पहुंचने से पहले बेबी देवी गुरुजी शिबू सोरेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया उसके बाद शपथ ग्रहण करने करीब 12.10 में राजभवन पहुंचीं. राजभवन गेट पर मीडियाकर्मियों का अभिवादन करते हुए दरबार हॉल के लिए आगे बढ़ गईं. दरबार हॉल में शपथ ग्रहण के बाद बेबी देवी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुख्यमंत्री आवास की ओर निकल गईं.
पति के सपनों को साकार करेंगी बेबी देवीः बेहद सौम्य और राजनीतिक तामझाम से दूर बेबी देवी एक घरेलू महिला हैं. अपने दिवंगत पति जगरनाथ महतो के सपनों को साकार करने के लिए वे राजनीति के क्षेत्र में उतरी हैं. बेबी देवी के लिए मंत्री पद से ज्यादा चुनौती डुमरी विधानसभा उपचुनाव को जीतने का है. आने वाले समय में इसकी घोषणा भी होनी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बगैर निर्वाचन के मंत्री बनाने का प्रयोग हफीजुल हसन के रुप में मधुपुर में इससे पहले कर चुके हैं, जो सफल रहा था.
इसी तरह से मंत्री जगरनाथ महतो जो डुमरी विधानसभा से लगातार झामुमो के टिकट पर जीतते आ रहे थे, उनके असामयिक निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाकर अपने प्रयोग को दोहराया है. रांची में शपथ ग्रहण के बाद उनकी माता बेबी देवी के मंत्री बनने पर बच्चों ने खुशी जताई है. अपनी मां को मंत्री के रुप में देखकर वो काफी खुश नजर आए. अपनी मां को पिता जगरनाथ महतो का ही विभाग यानी शिक्षा और उत्पाद देने की मां करते हुए बेटी पूनम कहती हैं कि माता उनके पिता के अधूरे सपनों को जरूर पूरा करेंगी. इसी तरह बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो कहते हैं कि पूरी तन्मयता के साथ मां काम करेंगी. हमारी चुनौती डुमरी उपचुनाव है जो रिकॉर्ड वोट से जीतेंगी. मंत्री हफीजुल हसन भी दावा करते हुए कहते हैं कि जनता का जिस तरह से रुझान है उसे साफ पता चलता है कि पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा वोटों से डुमरी की जनता आने वाले समय में बेबी देवी को जीता कर टाइगर दा को श्रद्धांजलि देगी.