रांची: राजधानी के मेडिका अस्पताल में इलाजरत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत नाजुक है. इसे देखते हुए राज्य सरकार की पहल पर चेन्नई के लंग्स ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर अपार जिंदल अपने तीन सदस्यीय टीम के रांची के मेडिका अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी देखरेख में जगरनाथ महतो का इलाज चल रहा है.
देर रात चार्टर्ड प्लेन से राज्य सरकार की पहल पर चेन्नई से रांची डॉक्टरों की टीम पहुंची. फिलहाल डॉक्टर अपार जिंदल ने अपनी टीम के साथ मेडिका में शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की जांच की. उनकी टीम के साथ मेडिका के डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है. संभावना है कि सोमवार को शिक्षा मंत्री को एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया जा सकता है. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-गोल्ड मेडलिस्ट विमला मुंडा की खराब आर्थिक स्थिति का सीएम ने लिया संज्ञान, डीसी को दिया विशेष निर्देश
शिक्षा मंत्री के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री लगातार नजर बनाए हुए हैं, साथ ही राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मेडिका में डटे हुए हैं. चिकित्सकों ने शिक्षा मंत्री को ECMO पर रखा है. फिलहाल, आर्टिफिसियल लंग्स लगाकर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है. शिक्षा मंत्री को एक्मो स्पोर्ट पर रखने के बाद डॉक्टर अपार जिंदल और डॉक्टर मुरली उनके स्वास्थ्य की समीक्षा करेंगे.
दवा और दुआ की है जरूरत
अगर एक्मो स्पोर्ट से शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार होता है तो आज उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से चेन्नई ले जाया जाएगा. मेडिका अस्पताल में रविवार सुबह से ही स्वास्थ्य मंत्री के चिकित्सकों से उनका हाल-चाल जान रहे राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि अगले दो-तीन घंटे तक शिक्षा मंत्री के लिए दवा के साथ-साथ राज्यवासियों के दुआ की भी जरूरत है. अगर दो-तीन घंटे में उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा जाता है तो फिर सोमवार को एयर एंबुलेंस के माध्यम से चेन्नई शिफ्ट किया जाएगा.
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास
इधर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अभिषेक कुमार पिंटू ने बताया कि बाहर से आई मेडिकल टीम शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की गहन जांच कर रही है. अगर दो-तीन घंटे में एक्मो सपोर्ट से जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार होता है, तो सोमवार को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई भेजने की तैयारी कर ली गई है. राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हैं और वह डॉक्टरों से लगातार संपर्क में बने हुए हैं.