ETV Bharat / state

NGDRS  एप्लीकेशन से होगा जमीन और फ्लैट का ई-निबंधन, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा पर लगेगी रोक - झारखंड न्यूज

जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (NGDRS) एप्लीकेशन के जरिये एक मार्च से शुरू होगी.

NGDRS  एप्लीकेशन से होगा जमीन और फ्लैट का ई-निबंधन
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 12:12 PM IST

रांचीः जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े रोकने के लिए राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने ई-निबंधन करने का निर्णय लिया है. जमीन फ्लैट का अब ई-निबंधन होगा. नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (NGDRS) एप्लीकेशन के जरिये एक मार्च से जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू होगी.

land e registration app launch in ranchi
NGDRS एप्लीकेशन से होगा जमीन और फ्लैट का ई-निबंधन

NGDRS से ई-निबंधन करने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग की ओर से प्रोजेक्ट भवन में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. कार्यशाला में NIC ने NGDRS एप्लीकेशन से ई-निबंधन करने से संबंधित सारी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-पुलिसिया 'एक्शन' से नक्सली संगठन में 'खलबली', अब नजर में 31 बड़े नाम

वही, उप निबंधन महा निरीक्षक शहाब सिद्दीकी ने सभी जिला अवर निबंधक और अवर निबंधक को कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं. जिसमें कहा है कि 1 मार्च से NGDRS एप्लीकेशन के जरिये ई-निबंधन किया जाए. बताया जा रहा है कि NGDRS एप्लीकेशन लागू होने से फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी. साथ ही कम समय में ज्यादा संख्या में रजिस्ट्री हो सकेगी.

रांचीः जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े रोकने के लिए राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने ई-निबंधन करने का निर्णय लिया है. जमीन फ्लैट का अब ई-निबंधन होगा. नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (NGDRS) एप्लीकेशन के जरिये एक मार्च से जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू होगी.

land e registration app launch in ranchi
NGDRS एप्लीकेशन से होगा जमीन और फ्लैट का ई-निबंधन

NGDRS से ई-निबंधन करने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग की ओर से प्रोजेक्ट भवन में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. कार्यशाला में NIC ने NGDRS एप्लीकेशन से ई-निबंधन करने से संबंधित सारी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-पुलिसिया 'एक्शन' से नक्सली संगठन में 'खलबली', अब नजर में 31 बड़े नाम

वही, उप निबंधन महा निरीक्षक शहाब सिद्दीकी ने सभी जिला अवर निबंधक और अवर निबंधक को कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं. जिसमें कहा है कि 1 मार्च से NGDRS एप्लीकेशन के जरिये ई-निबंधन किया जाए. बताया जा रहा है कि NGDRS एप्लीकेशन लागू होने से फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी. साथ ही कम समय में ज्यादा संख्या में रजिस्ट्री हो सकेगी.

Intro:नोटः विजुअल में जारी पत्र की संबंधित कॉपी. -------- रांचीः जमीन और फ्लैट में रजिस्ट्री के दौरान धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े पर रोक लगाने को लेकर राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग निबंधन कार्य संपादित करने का निर्णय लिया है. जमीन फ्लैट का अब ई-निबंधन होगा. नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एनजीडीआरएस) एप्लीकेशन के माध्यम से 1 मार्च से जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू होगी. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. तकनीकी समस्याओं को दूर करने को लेकर विभाग की ओर से प्रोजेक्ट भवन में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. इसमें एनआईसी द्वारा एनजीडीआरएस एप्लीकेशन अपनाये जाने एवं इस एप्लीकेशन द्वारा ई-निबंधन का संपादन किए जाने से संबंधित जानकारी दी गई. उप निबंधन महा निरीक्षक शहाब सिद्दीकी ने सभी जिला अवर निबंधक और अवर निबंधक को निर्देश दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि एनजीडीआरएस एप्लीकेशन लागू होने से फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी. साथ ही कम समय में अधिक संख्या में रजिस्ट्री हो सकेगी. उप निबंधन महा निरीक्षक ने इसे लेकर सभी निबंधन कार्यालय के निरीक्षक, सभी जिला अवर निबंधक और सभी अवर निबंधकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं, जिसमें कहा है कि 1 मार्च से एनजीडीआरएस एप्लीकेशन के माध्यम से ई-निबंधन संपादित किए जाने का निर्णय लिया गया है.


Body:no


Conclusion:no
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.