रांची: रातू थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष में इदरीश नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना तिलता के पास की है. हत्या की वारदात के बाद रातू इलाके में तनाव का माहौल है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित कई अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लिया है.
ये भी पढ़ें- रांची में चतरा के चर्चित ट्रांसपोर्टर पर गोलीबारी, बॉडीगार्ड को लगी गोली
काम करने के दौरान हुआ हमला
रातू थाना क्षेत्र की एक जमीन पर इदरीश और दूसरे पक्ष के बीच विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर इदरीश ने रातू थाने में लिखित शिकायत भी की थी. थाना स्तर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. इसी बीच गुरुवार की सुबह विवादित जमीन पर इदरीश और उसके कुछ साथी काम करवाने के लिए पहुंचे थे, जिसका वहां मौजूद दूसरे पक्ष ने विरोध कर दिया. मामला गाली गलौज से शुरू हुआ और मारपीट तक पहुंच गया. इसी बीच कुछ लोगों ने इदरीश और उसके साथियों पर हमला कर दिया. हमले से घबराकर इदरीश के बाकी साथी वहां से फरार हो गए, जबकि इदरीश को लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला. हालांकि स्थानीय लोगों ने इदरीश को जिंदा समझकर अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मॉब लिंचिंग नहीं, कई गिरफ्तार
इदरीश की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि यह मॉब लिंचिंग का मामला नहीं है. जमीन को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष का यह परिणाम है. अगर इस मामले को लेकर थाना स्तर से किसी तरह की लापरवाही बरती गई है तो जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. जो जो लोग इस वारदात में शामिल होंगे उन्हें हर कीमत पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.