नई दिल्ली: चारा घोटाला में सजायाफ्ता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स ने दोबारा से इमर्जेंसी में एडमिट (Lalu Prasad Yadav Admit AIIMS) कर लिया है. सूत्रों की माने तो किडनी और कई जरूरी जांच की गई है. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि एम्स की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें - दिल्ली एम्स ने कहा- लालू को यहां इलाज की जरूरत नहीं, सवालों के घेरे में रिम्स मेडिकल बोर्ड
सुबह 3 बजे लालू को AIIMS से मिली छुट्टी : बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को दिल्ली एम्स में देर शाम उन्हें भर्ती कराया गया था, जिसके बाद बुधवार सुबह करीब 3 बजे अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई थी. जिसके बाद दिल्ली एम्स की तरफ से बताया गया था कि लालू प्रसाद यादव की फिलहाल हालत ठीक है इसलिए उन्हें भर्ती नहीं रखा गया. इसके बाद खबर आई की लालू यादव दोपहर 3 बजे दिल्ली से अब रांची के लिए रवाना होंगे.
दरसअल, एक दिन पहले ही 73 वर्षीय लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें झारखंड के राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) में भर्ती कराया गया था लेकिन रिम्स ने इमरजेंसी बताकर उन्हें दिल्ली रेफर किया था, हालांकि अब 24 घंटे के अंदर के भीतर ही एम्स ने उन्हें दिल्ली एम्स ने डिस्चार्ज भी कर दिया है. मंगलवार रात 9 बजे उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था और बुधवार सुबह उन्हें छुट्टी दे दी गई.
जानकारी के मुताबिक रिम्स के डॉक्टरों की सात सदस्यीय टीम के प्रमुख डॉ. विद्यापति ने मंगलवार को कहा था कि यादव का क्रिएटिनिन लेवल बढ़कर 4.6 हो गया है, जो पहले 3.5 था. साथ ही उनके ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव हो रहा है.
बता दें कि चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव को डोरंडा कोषागार से करीब 139.35 करोड़ अवैध निकासी के मामले में रांची की सीबीआई अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया था. 21 फरवरी को उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल पेइंग वार्ड में भर्ती करा दिया था.
यह भी पढ़ें - एयर एंबुलेंस से लालू यादव भेजे गए दिल्ली, समर्थकों ने कहा- जल्द ठीक होकर लौटेंगे
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP