ETV Bharat / state

लालू को बाहर आने के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें रिहा होने की पूरी प्रक्रिया

चारा घोटाला के दुमका ट्रेजरी से जुड़े केस में भी झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल बाहर निकलने का रास्ता साफ हो चुका है. लेकिन लालू यादव को अभी रिहा होने के लिए इंतजार करना होगा. सीबीआई कोर्ट से रिलीज ऑर्डर लेने के बाद ही वो जेल से बाहर आ सकेंगे.

Lalu will have to wait for his release in ranchi
जानिए लालू को रिहा होने के लिए क्यों करना होगा इंतजार
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 8:50 AM IST

रांची: चारा घोटाला के दुमका ट्रेजरी से जुड़े केस में काफी मशक्कत के बाद हाई कोर्ट से बीते शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जमानत मिल गई, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को रिहा होने के लिए अभी इंतजार करना होगा. हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की रिहाई सोमवार को नहीं हो सकी.

अधिवक्ता धीरज कुमार

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- सभी रखें अपना ध्यान

दिल्ली एम्स में इलाजरत लालू प्रसाद को जमानत मिलने के बाद रांची सीबीआई कोर्ट से रिलीज ऑर्डर लेना होगा. इससे पहले कोर्ट के समक्ष हाई कोर्ट के फैसले के अनुरूप बेल बांड और जुर्माना राशि जमा करना होगा. सोमवार से अधिवक्ताओं के सेल्फ लॉकडाउन पर चले जाने के कारण लालू प्रसाद की रिहाई का मामला लटकता हुआ दिख रहा है.

चारा घोटाला से जुड़े लालू प्रसाद के केस को देख रहे वकील अनंत कुमार की मानें तो कोरोना के कारण कोर्ट के कामकाज से अधिवक्ता अभी दूर हैं, जिसके कारण 25 अप्रैल तक बेल बांड नहीं भरा जा सकेगा. बेल बांड भरने के बाद ही रिलीज ऑर्डर कोर्ट से जारी होगा.

जेल प्रबंधन कर रही है इंतजार
दुमका ट्रेजरी केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत मिलने के बाद जेल प्रबंधन सोमवार शाम तक रिलीज ऑर्डर का इंतजार करता रहा. जेल आईजी बीरेंद्र भूषण के अनुसार रिलीज आर्डर जारी होने के बाद दिल्ली एम्स निदेशक को पत्र भेजा जाएगा. इसके बाद लालू प्रसाद की रिहाई होगी.

रिहा होने से पहले कोर्ट के समक्ष लालू जमा करेंगे यह दस्तावेज

  • एक-एक लाख के दो निजी मुचलके
  • 5-5 लाख की जुर्माना राशि का पेपर
  • विदेश यात्रा पर रोक के लिए पासपोर्ट

गंभीर बीमारियों से ग्रसित लालू वर्तमान में अस्वस्थ हैं, उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. दुमका कोषागार मामले में 23 दिसंबर 2017 से जेल में रह रहे लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स से बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया था. जमानत मिलने के बाद समर्थक लालू की रिहाई का उम्मीद लगाये बैठे हैं. मगर एम्स के डॉक्टर की सलाह और कोर्ट के रिलीज ऑर्डर जारी होने के बाद ही लालू की रिहाई संभव हो सकेगी, जो कोरोना के कारण फिलहाल संभव होता हुआ नहीं दिख रहा है.

रांची: चारा घोटाला के दुमका ट्रेजरी से जुड़े केस में काफी मशक्कत के बाद हाई कोर्ट से बीते शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जमानत मिल गई, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को रिहा होने के लिए अभी इंतजार करना होगा. हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की रिहाई सोमवार को नहीं हो सकी.

अधिवक्ता धीरज कुमार

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- सभी रखें अपना ध्यान

दिल्ली एम्स में इलाजरत लालू प्रसाद को जमानत मिलने के बाद रांची सीबीआई कोर्ट से रिलीज ऑर्डर लेना होगा. इससे पहले कोर्ट के समक्ष हाई कोर्ट के फैसले के अनुरूप बेल बांड और जुर्माना राशि जमा करना होगा. सोमवार से अधिवक्ताओं के सेल्फ लॉकडाउन पर चले जाने के कारण लालू प्रसाद की रिहाई का मामला लटकता हुआ दिख रहा है.

चारा घोटाला से जुड़े लालू प्रसाद के केस को देख रहे वकील अनंत कुमार की मानें तो कोरोना के कारण कोर्ट के कामकाज से अधिवक्ता अभी दूर हैं, जिसके कारण 25 अप्रैल तक बेल बांड नहीं भरा जा सकेगा. बेल बांड भरने के बाद ही रिलीज ऑर्डर कोर्ट से जारी होगा.

जेल प्रबंधन कर रही है इंतजार
दुमका ट्रेजरी केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत मिलने के बाद जेल प्रबंधन सोमवार शाम तक रिलीज ऑर्डर का इंतजार करता रहा. जेल आईजी बीरेंद्र भूषण के अनुसार रिलीज आर्डर जारी होने के बाद दिल्ली एम्स निदेशक को पत्र भेजा जाएगा. इसके बाद लालू प्रसाद की रिहाई होगी.

रिहा होने से पहले कोर्ट के समक्ष लालू जमा करेंगे यह दस्तावेज

  • एक-एक लाख के दो निजी मुचलके
  • 5-5 लाख की जुर्माना राशि का पेपर
  • विदेश यात्रा पर रोक के लिए पासपोर्ट

गंभीर बीमारियों से ग्रसित लालू वर्तमान में अस्वस्थ हैं, उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. दुमका कोषागार मामले में 23 दिसंबर 2017 से जेल में रह रहे लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स से बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया था. जमानत मिलने के बाद समर्थक लालू की रिहाई का उम्मीद लगाये बैठे हैं. मगर एम्स के डॉक्टर की सलाह और कोर्ट के रिलीज ऑर्डर जारी होने के बाद ही लालू की रिहाई संभव हो सकेगी, जो कोरोना के कारण फिलहाल संभव होता हुआ नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.