ETV Bharat / state

रांची के कई अस्पतालों में 'रेमडेसिविर' की है कमी, कोरोना के लिए रामबाण है यह दवा - ranchi rims

रांची में कोरोना के मरीजों को ठीक करने वाली दवाई रेमडेसिविर की कई अस्पतालों में कमी हो गई है. ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल में पाया कि बड़े अस्पतालों में शुमार राज अस्पताल, आर्किड अस्पताल, गुरु नानक अस्पताल आदि में ये दवाई उपलब्ध नहीं है. हालांकि राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य अधिकारी सचिव के.के सोन ने दवाई उपलब्ध कराने को लेकर आश्वासन दिया है.

Lack of medicine in many private hospitals of Ranchi
रांची के कई निजी अस्पतालों में रेमडीसिविर नाम की दवाई का अभाव
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 5:06 PM IST

रांची: एक तरफ जहां झारखंड में कोरोना के नए मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं कोरोना के मरीजों को ठीक करने वाली रेमडेसिविर नाम की दवाई नहीं मिलने से सबके लिए परेशानी खड़ी हो गई है. ईटीवी भारत की टीम ने जब पड़ताल की, तो पता चला कि राजधानी के कई निजी अस्पतालों में दवाई का अभाव है. राजधानी के बड़े अस्पतालों में शुमार राज अस्पताल, आर्किड अस्पताल, गुरुनानक अस्पताल आदि में दवाई की कमी है.

ये भी पढ़ें- पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने लगवाया कोरोना का टीका, कोविड से बचाव को लेकर लोगों से की अपील

राज अस्पताल के संचालक योगेश बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले झारखंड में कोरोना के केस आने काफी कम हो गए थे, जिस वजह से मार्केट में ये दवाई उपलब्ध नहीं थी. अब अचानक से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जिसके बाद इस दवाई की आवश्यकता भी बढ़ गई है. हमने जब राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य अधिकारी सचिव के.के सोन से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है. फिर भी उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर किसी निजी अस्पताल को इस दवाई की जरूरत पड़ती है, तो वो सीधा स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें. दवाई जल्द मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी, रविवार को मिले 788 नए मामले, 8 की मौत

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल राजधानी के रिम्स अस्पताल में 150 VIALS नाम की दवाई उपलब्ध है, जिससे गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सोमवार तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सरकारी अस्पतालों में 1500 VIALS उपलब्ध हो जाएगी. जिस तरह से राज्य में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं, जरूरत है कि निजी अस्पताल सरकार के साथ बेहतर तरीके से संबंध बनाएं. इससे राज्य के सभी मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.

रांची: एक तरफ जहां झारखंड में कोरोना के नए मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं कोरोना के मरीजों को ठीक करने वाली रेमडेसिविर नाम की दवाई नहीं मिलने से सबके लिए परेशानी खड़ी हो गई है. ईटीवी भारत की टीम ने जब पड़ताल की, तो पता चला कि राजधानी के कई निजी अस्पतालों में दवाई का अभाव है. राजधानी के बड़े अस्पतालों में शुमार राज अस्पताल, आर्किड अस्पताल, गुरुनानक अस्पताल आदि में दवाई की कमी है.

ये भी पढ़ें- पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने लगवाया कोरोना का टीका, कोविड से बचाव को लेकर लोगों से की अपील

राज अस्पताल के संचालक योगेश बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले झारखंड में कोरोना के केस आने काफी कम हो गए थे, जिस वजह से मार्केट में ये दवाई उपलब्ध नहीं थी. अब अचानक से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जिसके बाद इस दवाई की आवश्यकता भी बढ़ गई है. हमने जब राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य अधिकारी सचिव के.के सोन से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है. फिर भी उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर किसी निजी अस्पताल को इस दवाई की जरूरत पड़ती है, तो वो सीधा स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें. दवाई जल्द मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी, रविवार को मिले 788 नए मामले, 8 की मौत

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल राजधानी के रिम्स अस्पताल में 150 VIALS नाम की दवाई उपलब्ध है, जिससे गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सोमवार तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सरकारी अस्पतालों में 1500 VIALS उपलब्ध हो जाएगी. जिस तरह से राज्य में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं, जरूरत है कि निजी अस्पताल सरकार के साथ बेहतर तरीके से संबंध बनाएं. इससे राज्य के सभी मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.

Last Updated : Apr 5, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.