तमिलनाडु: झारखंड, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई आदिवासी श्रमिक लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु के मदुरै जिले में फंसे हुए है. इन मजदूरों को ड्रिलिंग के काम के लिए लाया गया था. वे अब सरकार और मदुरै प्रशासन से अपने राज्य में लौटने की अपील कर रहे हैं.
कोरोनो वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के वजह से जो जहां थे वहीं फंस गए है. वहीं, लॉकडाउन का सबसे ज्यादा खामियाजा रोज कमाने-खाने वाले लोगों को उठना पड़ रहा है.
पढ़ें-धनबादः बंगाल से लौट रहे मजदूरों को राज्य की सीमा में नहीं मिला प्रवेश, जमकर हुआ हंगामा
मदुरै में फंसे मजदूर ने बताया कि सेठ ने हमारे पैसे हमें दे दिया है. लेकिन हम घर नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन के कारण कोई साधन नहीं मिल रहा है. हम सरकार की मदद की जरूरत है, श्रमिकों ने सरकार से अपने-अपने राज्य पहुंचाने का अनुरोध किया है.