रांची: आगामी विधानसभा सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक आहूत किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए झारखंड विधानसभा परिसर में कोविड-19 जांच के लिए टीम लगाई जाएगी. यहां विधानसभा सदस्यों और विधानसभा के पदाधिकारियों, कर्मियों की जांच की जाएगी. विधानसभा परिसर में कोविड-19 जांच के लिए लगाए जाने वाले टीम को लेकर रविवार को विधानसभा सचिव, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था और एनडीसी की ओर से विधानसभा का भ्रमण किया गया, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि 14 से 22 सितंबर तक विधानसभा सदस्यों और विधानसभा के पदाधिकारियों, कर्मियों की कोविड-19 जांच के लिए दो टीमों को लगाया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की अनोखी पहल, 'मोहल्ला क्लास' चला कर बच्चों को दे रहे शिक्षा
किसकी कहां होगी जांच
विधानसभा के सदस्यों की जांच गेट नंबर 2 के बाएं वाले पार्किंग में होगी, जबकि विधानसभा के पदाधिकारी और कर्मियों की जांच गेट नंबर 2 के दाएं वाले पार्किंग में की जाएगी.
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही परिसर में एंट्री
बता दें कि 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान परिसर में कोविड-19 जांच के बाद जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, उन्हें ही एंट्री दिया जाएगा. बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल ही रहा था इस बीच लॉकडाउन लागू हो जाने के कारण झारखंड विधानसभा का बजट सत्र अपने निर्धारित समय से 4 कार्य दिवस पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीं, अब संवैधानिक बाध्यता के कारण 23 सितंबर के पहले विधानसभा का सत्र आहूत करना है, इसे लेकर विधानसभा सचिवालय की ओर से प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. बताया गया है कि जिस तरह से संसद सत्र के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के साथ सांसदों के बैठने का इंतजाम किया गया है, उसी तरह की तैयारी यहां भी की जा रही है.