ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर लोग नहीं हैं अलर्ट, क्रिसमस के मौके पर नहीं कर रहे गाइडलान का पालन, यहां पढ़िए झारखंड की खबरें

कोरोना के कई देशों में बढ़ने से पूरी दुनिया में एक बार फिर से दहशत का माहौल है. भारत में भी इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है लेकिन इसके बाद भी आम लोग कोरोना से बेखौफ हैं और किसी भी तरह के गाइलाइन का पालन करते हुए नहीं दिख रहे हैं (people are not alert about Corona in Ranchi). वहीं गोड्डा में ऑक्सीजन प्लांट में कोई तकनीशियन नहीं है. इसके अलावा जानिए झारखंड की और भी बड़ी खबरें

big news of jharkhand
concept image
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 11:02 PM IST

रांची: रांची में लोग कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है (people are not alert about Corona in Ranchi. कोरोना के बढ़ते केस को लेकर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. लोगों को अलर्ट रहने के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से लेटर जारी कर दिया गया है. स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी लेटर में यह स्पष्ट कहा गया है कि जो भी लोग झारखंड के बाहर से रांची या अन्य जिले पहुंचेंगे उन्हें कोरोना जांच कराकर ही रांची में एंट्री मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि लोग अपने घर से निकलने के बाद मास्क का उपयोग करेंगे. भीड़भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखेंगे, लेकिन गाइडलाइन और हिदायत जारी होने के बावजूद भी राजधानी के लोग अलर्ट नहीं हैं. क्रिसमस के मौके पर लोग एक दूसरे से बिना किसी सावधानी के ही मिलते देखे गए. क्रिसमस मना रहे लोग कोरोना से बचाव को लेकर बेफिक्र दिख रहे हैं.

गोड्डा में ऑक्सीजन प्लांट में कोई तकनीशियन नहीं: गोड्डा जिले में कोरोना के नए वेरिएंट के फिर से दस्तक के बाद स्वास्थ महकमा हरकत में है. एक ओर जहां सभी कोविड सेंटर अस्पताल को अपडेट कर दिया गया साथ ही जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर भी स्वास्थ विभाग मुस्तैद है. पिछले अनुभव को देखते हुए जिला कोविड सेंटर सिकटिया में बनाया गया है. जहां 150 बेड की व्यवस्था है, इसके अलावा सदर अस्पताल, पोड़ैयाहाट और ललमटिया में भी कोविड हॉस्पिटल बनाये गए हैं. वहीं ऑक्सीजन सेंटर की बात डीआरडीओ के द्वारा गोड्डा सदर अस्पताल तथा पोड़ैयाहाट और महगामा में उपलब्ध है. सिर्फ गोड्डा में सदर अस्पताल में 100 बेड को ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था है. स्वास्थ विभाग के अनुसार 450 जम्बो सिलिंडर, 1000 छोटा सिलिडर, 500 कंस्ट्रेटर, 2100 पीपीए किट के अलावा मास्क व सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. हालांकि डीआरडीओ द्वारा संचालित ऑक्सीजन सेंटर को संचालित करने के लिए कोई तकनीशियन नहीं है. ऐसे में आउटसोर्सिंग के द्वारा सहायक कर्मी को ही प्रशिक्षण देकर ऑक्सीजन सेंटर चलाया जा रहा है.

धनबाद में अवैध कोयला कारोबार को लेकर दो गांव के ग्रामीण आपस मे भिड़े: धनबाद जिले में अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर भिड़ंत रुकने का नाम नहीं ले रही है. निरसा थाना क्षेत्र में दो गांव के ग्रामीण टोपाटांड़ और खुसरी गांव के बीच कोयला के वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. दोंनो गांव के बीच जमकर पथराव हुआ. जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस को देने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम अवैध कोयला के उठाव को लेकर दो गांव के बीच विवाद उत्पन्न हुआ. उसके बाद देखते ही देखते दोनो गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों की पहल पर मामला शांत करा लिया गया. लेकिन फिर एक बार आचनक शनिवार रात को मारपीट दोनों गांव के लोग करने लग गए.

धनबाद में मिली अवैध शराब की खेप: हाल ही में ही बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 70 लोग काल के गाल में समा चुके हैं. सदन में भी जिसकी गूंज पहुंच गई. बिहार की घटना के मद्देनजर झारखंड भी जहरीली शराब को लेकर बेहद चौकस है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम धनबाद में भी अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर बिनोद नगर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक मिनी अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और निर्माण की कच्ची समार्गी भी उत्पाद की टीम ने बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख होने का दावा उत्पाद विभाग की टीम ने किया है. मौके से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है.

देवघर में आग से झुलसी इलाजरत महिला की मौत: देवघर के सदर अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से इलाजरत आग से झुलसी 30 वर्षीय महिला की मौत रविवार को हो गई. मृतका का नाम कविता देवी है जो मधुपुर थाना क्षेत्र के जोरियाटांड गावं की रहने वाली थी. घटना के सबंध में परिजनों ने बताया कि वह घर पर आग ताप रही थी. उसी क्रम में उसके कपड़े में आग पकड़ लिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से जल गई थी. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए 19 दिसंबर को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बर्नवार्ड में शिफ्ट कर दिया, लेकिन लगातार कविता देवी की हालत बिगड़ रही थी, इलाज के क्रम में रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

दुमका में माल पहाड़िया समुदाय की बैठक: माल पहाड़िया समुदाय की बैठक में रबिका पहाड़िया की आत्मा को शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा. अध्यक्ष श्यामलाल पुजहर के ने समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों को डाकिया योजना तथा अन्त्योदय योजना से मिलने वाले राशन अक्टूबर महीना से बंद है, जो एक चिंता का विषय है. केंद्रीय पहाड़िया आदिम जनजाति संघ के दामोदर गृही ने सभी लोगों को जागरूक और शिक्षित होने पर बल दिया, साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार भी पहाड़िया समाज की अपेक्षा कर रही है कल्याणकारी योजनाएं गांव तक पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा है. योजनाओं पर बिचौलिया हावी हैं. राजू पुजहर ने गांव में असमाजिक तथा अनजान व्यक्ति पर नजर रखने के बारे में बताया. संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर नजदीकी जन प्रतिनिधि और प्रशासन को सूचित करने के लिए भी कहा गया.

गोड्डा में भारत सरकार की केंद्रीय टीम ने जल शक्ति मिशन योजना का किया निरीक्षण: देवेंद्र सिंह बाजवा और शिशिर कुमार बसेर की जांच टीम जल शक्ति मंत्रालय दिल्ली के द्वारा गोड्डा जिला अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल से संबंधित कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड-बसंतराय के ग्राम हिलाबै, खट्टी, बोदरा, फासिया, बेलड़िहा, विष्णुचक में कार्य का आकलन किया गया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्रीय टीम के साथ जिला गोड्डा के कार्यपाल अभियंता रामेश्वर गुप्ता के और सभी जिला समन्वयक भी उपस्थित रहे. भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम हिलाबै ग्राम का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

U19 क्रिकेट के लिए गोड्डा जिले के खिलाड़ियों की घोषणा: U/19 ट्रायल मैच के बाद 20 खिलाड़ियों की घोषणा की गई है. सभी खिलाड़ी आगामी आयोजित होने वाले कैंप में हिस्सा लेंगे. टीम के खिलाड़ियों की सूची गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने जारी की जो इस प्रकार है. हर्षित झा (कप्तान), राहुल रंजन,प्रवीण कुमार,आयुष कुमार,पीयूष कुमार,प्रणय सिंह(उपकप्तान),राहुल शर्मा,मुरारी कुमार,दिव्यांशु राज,मोहम्मद गुफरान,चीकू यादव,सौरभ मांझी,आकाश आनंद,रिषभ शुक्ला,मोहित सिंह,तौशीफ हुसैन,राहुल दत्त, निक्सन कुमार,दीपक कुमार

रांची में सीएम हेमंत सोरेन करेंगे खादी एवं सरस मेले का आयोजन: खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड की राजधानी रांची में खादी एवं सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें खादी से संबंधित स्टॉल्स तो लगाए जाएंगे ही साथ ही झारखंड की संस्कृति और सभ्यता भी देखने को मिलेगी. 28 दिसंबर से 8 जनवरी 2023 तक चलने वाले खादी एवं सरस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 दिसंबर की शाम 4:00 बजे करेंगे. खादी बोर्ड के सीईओ रखाल चंद्र बेसरा ने बताया कि मेला परिसर में दो बड़े हैंगर होंगे. जिसमें 8 सेक्शन होंगे इन सेक्शन का नाम झारखंड के लोकप्रिय त्यौहार पर होगा. स्टॉल का नाम झारखंड के नृत्य पर होगा. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की कई विभाग इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं. वहीं मेले को बढ़ावा देने के लिए उद्घाटन के दिन इसकी एंट्री फ्री रखी गई है. खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चन्द्र बेसरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही आम जनों के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी महोत्सव में शामिल हुए लोगों को दी जाएगी. जिसके लिए 100 से अधिक स्टॉल्स होंगे जिनमें लोग राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे और उन योजनाओं से जुड़ सकेंगे.

गोड्डा में रसोइया संघ ने की बैठक: गोड्डा जिला के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रसोइया बहनों की कुशवाहा भवन गुलजार बाग गोड्डा में एक आमसभा बुलाई गई है. जिसमे 28 दिसंबर को आगामी बैठक का निर्णय लिया गया. सरकार द्वारा रसोईया की मांगों को गंभीरता से ले लिया है जिसको लेकर एक विशेष बैठक बुलाकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. ऐसे में जिले को सभी रसोईया को बहनें भारी संख्या में भाग लेंगी. जहां झारखंड सरकार द्वारा रसोईया के प्रति संवेदनशील तो संघ भी सरकार का आभार यात्रा निकाल कर आभार जाताने का करेंगी, जिसकी तैयारी बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में संपन्न हुई. इस कार्यक्रम में कंचन देवी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष,हीरा देवी,सोनी देवी, मीना देवी मुन्नी देवी के साथ प्रदेश सचिव सह प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे.

साहिबगंज फुटबॉल टीम रांची के लिए रवाना: पर्यटन, कला,संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड द्वारा बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी में 26 से 29 दिसम्बर तक मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. इसमें भाग लेने के लिए संथाल परगना जोन की उपविजेता मोतीपहाड़ी पंचायत, बोरियो प्रखंड की टीम रांची के लिए रवाना हो गई. टीम के साथ खेल शिक्षक बमबम कुमार, मोती पहाड़ी की मुखिया प्रमिला किस्कू, वी एल डब्लू उत्तम सिंह भी रांची गए हैं. इस अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, बोरियो बी.डी.ओ टुडू दिलीप समेत जिले के खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों शुभकामनाएं दीं.

रांची में विक्षिप्त व्यक्ति से तंग आकर की गई उसकी हत्या, आरोपी गिरफ्तार: मामला पंडरा ओपी इलाके की है जहां पुलिस की गाड़ी को देखकर एक युवक भागने लगा. पुलिस ने उस व्यक्ति को संदिग्ध समझकर पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ की जिसमें उसने बताया एक व्यक्ति की उसने ईंट से मारकर हत्या कर दी है. पुष्टि के लिए उस व्यक्ति को उस जगह ले गई जहां शव पड़ा था. शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी ने बताया कि विक्षिप्त उसे छेड़ रहा था जिससे तंग आकर उसने पास में पड़े ईंट से उसे दे मारा जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

वहीं, दूसरी ओर एक विवाहिता के साथ छेड़खानी करने के विरोध उसके पति और भाई को महंगा पड़ गया. आरोपियों ने पीड़िता के पति और भाई को टांगी और तलवार से मारकर घायल कर दिया. आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स को छू-कर धमकी दी, साथ ही कान के झूमके और नोजपिन छीनकर ले गए. मामला रांची के सदर थाना इलाके के बड़ागाईं की है. घटना रविवार शाम 6.30 बजे की है. इसे लेकर सदर थाना में 5 नामजद (चार भाई और एक पिता) लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, साथ ही पीड़िता ने यह भी बताया कि ये सभी लोग हमेशा इनके परिवार वालों को डराते धमकाते रहते हैं. प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि रविवार को वो अपने मायके से अपने घर लौट रही थी. लौटने के क्रम में शाम करीब 6.30 बजे नईम अंसारी, अकील अंसारी, शकील अंसारी, नसीम अंसारी और इन चारों के पिता अमाल अंसारी ने गंदी गली देकर रास्ते में रोका, साथ ही प्राइवेट पार्ट्स में गलत तरीके से हाथ डालने लगा. शोर मचाने पर हल्ला सुन पीड़िता के पति और बड़े भाई हदीस अंसारी बचाने आए. विरोध करने पर नईम अंसारी ने छिपाकर रखे टांगी से पीड़िता के पति आरिफ अंसारी पर पीछे से हमला कर दिया.

रांची: रांची में लोग कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है (people are not alert about Corona in Ranchi. कोरोना के बढ़ते केस को लेकर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. लोगों को अलर्ट रहने के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से लेटर जारी कर दिया गया है. स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी लेटर में यह स्पष्ट कहा गया है कि जो भी लोग झारखंड के बाहर से रांची या अन्य जिले पहुंचेंगे उन्हें कोरोना जांच कराकर ही रांची में एंट्री मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि लोग अपने घर से निकलने के बाद मास्क का उपयोग करेंगे. भीड़भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखेंगे, लेकिन गाइडलाइन और हिदायत जारी होने के बावजूद भी राजधानी के लोग अलर्ट नहीं हैं. क्रिसमस के मौके पर लोग एक दूसरे से बिना किसी सावधानी के ही मिलते देखे गए. क्रिसमस मना रहे लोग कोरोना से बचाव को लेकर बेफिक्र दिख रहे हैं.

गोड्डा में ऑक्सीजन प्लांट में कोई तकनीशियन नहीं: गोड्डा जिले में कोरोना के नए वेरिएंट के फिर से दस्तक के बाद स्वास्थ महकमा हरकत में है. एक ओर जहां सभी कोविड सेंटर अस्पताल को अपडेट कर दिया गया साथ ही जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर भी स्वास्थ विभाग मुस्तैद है. पिछले अनुभव को देखते हुए जिला कोविड सेंटर सिकटिया में बनाया गया है. जहां 150 बेड की व्यवस्था है, इसके अलावा सदर अस्पताल, पोड़ैयाहाट और ललमटिया में भी कोविड हॉस्पिटल बनाये गए हैं. वहीं ऑक्सीजन सेंटर की बात डीआरडीओ के द्वारा गोड्डा सदर अस्पताल तथा पोड़ैयाहाट और महगामा में उपलब्ध है. सिर्फ गोड्डा में सदर अस्पताल में 100 बेड को ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था है. स्वास्थ विभाग के अनुसार 450 जम्बो सिलिंडर, 1000 छोटा सिलिडर, 500 कंस्ट्रेटर, 2100 पीपीए किट के अलावा मास्क व सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. हालांकि डीआरडीओ द्वारा संचालित ऑक्सीजन सेंटर को संचालित करने के लिए कोई तकनीशियन नहीं है. ऐसे में आउटसोर्सिंग के द्वारा सहायक कर्मी को ही प्रशिक्षण देकर ऑक्सीजन सेंटर चलाया जा रहा है.

धनबाद में अवैध कोयला कारोबार को लेकर दो गांव के ग्रामीण आपस मे भिड़े: धनबाद जिले में अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर भिड़ंत रुकने का नाम नहीं ले रही है. निरसा थाना क्षेत्र में दो गांव के ग्रामीण टोपाटांड़ और खुसरी गांव के बीच कोयला के वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. दोंनो गांव के बीच जमकर पथराव हुआ. जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस को देने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम अवैध कोयला के उठाव को लेकर दो गांव के बीच विवाद उत्पन्न हुआ. उसके बाद देखते ही देखते दोनो गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों की पहल पर मामला शांत करा लिया गया. लेकिन फिर एक बार आचनक शनिवार रात को मारपीट दोनों गांव के लोग करने लग गए.

धनबाद में मिली अवैध शराब की खेप: हाल ही में ही बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 70 लोग काल के गाल में समा चुके हैं. सदन में भी जिसकी गूंज पहुंच गई. बिहार की घटना के मद्देनजर झारखंड भी जहरीली शराब को लेकर बेहद चौकस है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम धनबाद में भी अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर बिनोद नगर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक मिनी अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और निर्माण की कच्ची समार्गी भी उत्पाद की टीम ने बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख होने का दावा उत्पाद विभाग की टीम ने किया है. मौके से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है.

देवघर में आग से झुलसी इलाजरत महिला की मौत: देवघर के सदर अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से इलाजरत आग से झुलसी 30 वर्षीय महिला की मौत रविवार को हो गई. मृतका का नाम कविता देवी है जो मधुपुर थाना क्षेत्र के जोरियाटांड गावं की रहने वाली थी. घटना के सबंध में परिजनों ने बताया कि वह घर पर आग ताप रही थी. उसी क्रम में उसके कपड़े में आग पकड़ लिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से जल गई थी. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए 19 दिसंबर को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बर्नवार्ड में शिफ्ट कर दिया, लेकिन लगातार कविता देवी की हालत बिगड़ रही थी, इलाज के क्रम में रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

दुमका में माल पहाड़िया समुदाय की बैठक: माल पहाड़िया समुदाय की बैठक में रबिका पहाड़िया की आत्मा को शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा. अध्यक्ष श्यामलाल पुजहर के ने समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों को डाकिया योजना तथा अन्त्योदय योजना से मिलने वाले राशन अक्टूबर महीना से बंद है, जो एक चिंता का विषय है. केंद्रीय पहाड़िया आदिम जनजाति संघ के दामोदर गृही ने सभी लोगों को जागरूक और शिक्षित होने पर बल दिया, साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार भी पहाड़िया समाज की अपेक्षा कर रही है कल्याणकारी योजनाएं गांव तक पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा है. योजनाओं पर बिचौलिया हावी हैं. राजू पुजहर ने गांव में असमाजिक तथा अनजान व्यक्ति पर नजर रखने के बारे में बताया. संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर नजदीकी जन प्रतिनिधि और प्रशासन को सूचित करने के लिए भी कहा गया.

गोड्डा में भारत सरकार की केंद्रीय टीम ने जल शक्ति मिशन योजना का किया निरीक्षण: देवेंद्र सिंह बाजवा और शिशिर कुमार बसेर की जांच टीम जल शक्ति मंत्रालय दिल्ली के द्वारा गोड्डा जिला अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल से संबंधित कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड-बसंतराय के ग्राम हिलाबै, खट्टी, बोदरा, फासिया, बेलड़िहा, विष्णुचक में कार्य का आकलन किया गया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्रीय टीम के साथ जिला गोड्डा के कार्यपाल अभियंता रामेश्वर गुप्ता के और सभी जिला समन्वयक भी उपस्थित रहे. भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम हिलाबै ग्राम का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

U19 क्रिकेट के लिए गोड्डा जिले के खिलाड़ियों की घोषणा: U/19 ट्रायल मैच के बाद 20 खिलाड़ियों की घोषणा की गई है. सभी खिलाड़ी आगामी आयोजित होने वाले कैंप में हिस्सा लेंगे. टीम के खिलाड़ियों की सूची गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने जारी की जो इस प्रकार है. हर्षित झा (कप्तान), राहुल रंजन,प्रवीण कुमार,आयुष कुमार,पीयूष कुमार,प्रणय सिंह(उपकप्तान),राहुल शर्मा,मुरारी कुमार,दिव्यांशु राज,मोहम्मद गुफरान,चीकू यादव,सौरभ मांझी,आकाश आनंद,रिषभ शुक्ला,मोहित सिंह,तौशीफ हुसैन,राहुल दत्त, निक्सन कुमार,दीपक कुमार

रांची में सीएम हेमंत सोरेन करेंगे खादी एवं सरस मेले का आयोजन: खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड की राजधानी रांची में खादी एवं सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें खादी से संबंधित स्टॉल्स तो लगाए जाएंगे ही साथ ही झारखंड की संस्कृति और सभ्यता भी देखने को मिलेगी. 28 दिसंबर से 8 जनवरी 2023 तक चलने वाले खादी एवं सरस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 दिसंबर की शाम 4:00 बजे करेंगे. खादी बोर्ड के सीईओ रखाल चंद्र बेसरा ने बताया कि मेला परिसर में दो बड़े हैंगर होंगे. जिसमें 8 सेक्शन होंगे इन सेक्शन का नाम झारखंड के लोकप्रिय त्यौहार पर होगा. स्टॉल का नाम झारखंड के नृत्य पर होगा. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की कई विभाग इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं. वहीं मेले को बढ़ावा देने के लिए उद्घाटन के दिन इसकी एंट्री फ्री रखी गई है. खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चन्द्र बेसरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही आम जनों के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी महोत्सव में शामिल हुए लोगों को दी जाएगी. जिसके लिए 100 से अधिक स्टॉल्स होंगे जिनमें लोग राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे और उन योजनाओं से जुड़ सकेंगे.

गोड्डा में रसोइया संघ ने की बैठक: गोड्डा जिला के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रसोइया बहनों की कुशवाहा भवन गुलजार बाग गोड्डा में एक आमसभा बुलाई गई है. जिसमे 28 दिसंबर को आगामी बैठक का निर्णय लिया गया. सरकार द्वारा रसोईया की मांगों को गंभीरता से ले लिया है जिसको लेकर एक विशेष बैठक बुलाकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. ऐसे में जिले को सभी रसोईया को बहनें भारी संख्या में भाग लेंगी. जहां झारखंड सरकार द्वारा रसोईया के प्रति संवेदनशील तो संघ भी सरकार का आभार यात्रा निकाल कर आभार जाताने का करेंगी, जिसकी तैयारी बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में संपन्न हुई. इस कार्यक्रम में कंचन देवी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष,हीरा देवी,सोनी देवी, मीना देवी मुन्नी देवी के साथ प्रदेश सचिव सह प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे.

साहिबगंज फुटबॉल टीम रांची के लिए रवाना: पर्यटन, कला,संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड द्वारा बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी में 26 से 29 दिसम्बर तक मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. इसमें भाग लेने के लिए संथाल परगना जोन की उपविजेता मोतीपहाड़ी पंचायत, बोरियो प्रखंड की टीम रांची के लिए रवाना हो गई. टीम के साथ खेल शिक्षक बमबम कुमार, मोती पहाड़ी की मुखिया प्रमिला किस्कू, वी एल डब्लू उत्तम सिंह भी रांची गए हैं. इस अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, बोरियो बी.डी.ओ टुडू दिलीप समेत जिले के खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों शुभकामनाएं दीं.

रांची में विक्षिप्त व्यक्ति से तंग आकर की गई उसकी हत्या, आरोपी गिरफ्तार: मामला पंडरा ओपी इलाके की है जहां पुलिस की गाड़ी को देखकर एक युवक भागने लगा. पुलिस ने उस व्यक्ति को संदिग्ध समझकर पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ की जिसमें उसने बताया एक व्यक्ति की उसने ईंट से मारकर हत्या कर दी है. पुष्टि के लिए उस व्यक्ति को उस जगह ले गई जहां शव पड़ा था. शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी ने बताया कि विक्षिप्त उसे छेड़ रहा था जिससे तंग आकर उसने पास में पड़े ईंट से उसे दे मारा जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

वहीं, दूसरी ओर एक विवाहिता के साथ छेड़खानी करने के विरोध उसके पति और भाई को महंगा पड़ गया. आरोपियों ने पीड़िता के पति और भाई को टांगी और तलवार से मारकर घायल कर दिया. आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स को छू-कर धमकी दी, साथ ही कान के झूमके और नोजपिन छीनकर ले गए. मामला रांची के सदर थाना इलाके के बड़ागाईं की है. घटना रविवार शाम 6.30 बजे की है. इसे लेकर सदर थाना में 5 नामजद (चार भाई और एक पिता) लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, साथ ही पीड़िता ने यह भी बताया कि ये सभी लोग हमेशा इनके परिवार वालों को डराते धमकाते रहते हैं. प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि रविवार को वो अपने मायके से अपने घर लौट रही थी. लौटने के क्रम में शाम करीब 6.30 बजे नईम अंसारी, अकील अंसारी, शकील अंसारी, नसीम अंसारी और इन चारों के पिता अमाल अंसारी ने गंदी गली देकर रास्ते में रोका, साथ ही प्राइवेट पार्ट्स में गलत तरीके से हाथ डालने लगा. शोर मचाने पर हल्ला सुन पीड़िता के पति और बड़े भाई हदीस अंसारी बचाने आए. विरोध करने पर नईम अंसारी ने छिपाकर रखे टांगी से पीड़िता के पति आरिफ अंसारी पर पीछे से हमला कर दिया.
Last Updated : Dec 25, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.