ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित प्रत्याशियों ने फिर किया विकास का वादा, जानिए क्षेत्र के विकास के लिए क्या है विजेताओं का एजेंडा - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना

झारखंड में हुए दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद विजेताओं में जश्न का माहौल है. विजेताओं ने जनता का आभार जताया और विकास के वादे को दोहराया.

know agenda of winners of panchayat election for development of region
विजेताओं का एजेंडा
author img

By

Published : May 22, 2022, 11:07 PM IST

Updated : May 23, 2022, 3:13 PM IST

रांचीः झारखंड में हुए दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद विजेताओं में जश्न का माहौल है. इस बीच विजेताओं ने ईटीवी भारत की टीम से अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपना एजेंडा बताया.


ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2022 में प्रत्याशियों के बड़े-बड़े वादे, कोई रोजगार दिलाएगा तो कोई भ्रष्टाचार करेगा दूर


कांके विधानसभा के सुकुरहुटू पंचायत के उतरी से पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचित हुए अजय बैठा ने कहा कि जिस तरीके से क्षेत्र की जनता का मुझे प्यार मिला है और मुझे जीत हासिल हो गई है. निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास की एक नई लकीर खींचने का काम करूंगा. वहीं मुखिया पद पर जीते राम लखन मुंडा ने कहा कि क्षेत्र की जनता का जिस तरीके से प्यार मिला है, मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं. युवा नेता कमलेश राम ने कहा कि इस बार ऐसे प्रत्याशी जीत के आए हैं जो लगातार समाज में अपना योगदान देते रहे हैं.

देखें पूरी खबर
क्षेत्र को विकास से जोड़ने का दावाः वहीं पिठोरिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए निर्वाचित हुए श्रवण गोप ने कहा कि सबसे पहले युवाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने इस जीत को मुकम्मल करने में मेरा साथ दिया. मेरा एक ही एजेंडा रहेगा कि अपने क्षेत्र को विकास से जोड़ूं. जो काम पंचायत स्तर पर नहीं होगा, उसे ब्लॉक स्तर पर ले जाने का काम करूंगा. दूसरी बार मुखिया पद के लिए जीत कर आईं पिथोरिया पंचायत की मुखिया मुनी देवी ने कहा कि दूसरी बार जिस तरीके से क्षेत्र की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है उनके भरोसा पर खरा उतरूंगी और जो कार्य अधूरे रह गए हैं वह मैंं पूरा करने का काम करूंगी.
know agenda of winners of panchayat election for development of region
विजेताओं का एजेंडा

राहड़हा पंचायत से जीते उम्मीदवार किशोर उरांव ने कहा कि मेरे क्षेत्र में काफी विकास करना बाकी है क्योंकि बहुत सारी बहुत जटिल समस्या है. उन समस्याओं को मैं निश्चित रूप से दूर कराऊंगा. वहीं कोनकी पंचायत से जीते लाला महली ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र की जनता का जीत है जिस तरीके से मुझ पर भरोसा किया है उस भरोसे पर मैं निश्चित रूप से खरा उतरूंगा.

रांचीः झारखंड में हुए दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद विजेताओं में जश्न का माहौल है. इस बीच विजेताओं ने ईटीवी भारत की टीम से अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपना एजेंडा बताया.


ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2022 में प्रत्याशियों के बड़े-बड़े वादे, कोई रोजगार दिलाएगा तो कोई भ्रष्टाचार करेगा दूर


कांके विधानसभा के सुकुरहुटू पंचायत के उतरी से पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचित हुए अजय बैठा ने कहा कि जिस तरीके से क्षेत्र की जनता का मुझे प्यार मिला है और मुझे जीत हासिल हो गई है. निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास की एक नई लकीर खींचने का काम करूंगा. वहीं मुखिया पद पर जीते राम लखन मुंडा ने कहा कि क्षेत्र की जनता का जिस तरीके से प्यार मिला है, मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं. युवा नेता कमलेश राम ने कहा कि इस बार ऐसे प्रत्याशी जीत के आए हैं जो लगातार समाज में अपना योगदान देते रहे हैं.

देखें पूरी खबर
क्षेत्र को विकास से जोड़ने का दावाः वहीं पिठोरिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए निर्वाचित हुए श्रवण गोप ने कहा कि सबसे पहले युवाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने इस जीत को मुकम्मल करने में मेरा साथ दिया. मेरा एक ही एजेंडा रहेगा कि अपने क्षेत्र को विकास से जोड़ूं. जो काम पंचायत स्तर पर नहीं होगा, उसे ब्लॉक स्तर पर ले जाने का काम करूंगा. दूसरी बार मुखिया पद के लिए जीत कर आईं पिथोरिया पंचायत की मुखिया मुनी देवी ने कहा कि दूसरी बार जिस तरीके से क्षेत्र की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है उनके भरोसा पर खरा उतरूंगी और जो कार्य अधूरे रह गए हैं वह मैंं पूरा करने का काम करूंगी.
know agenda of winners of panchayat election for development of region
विजेताओं का एजेंडा

राहड़हा पंचायत से जीते उम्मीदवार किशोर उरांव ने कहा कि मेरे क्षेत्र में काफी विकास करना बाकी है क्योंकि बहुत सारी बहुत जटिल समस्या है. उन समस्याओं को मैं निश्चित रूप से दूर कराऊंगा. वहीं कोनकी पंचायत से जीते लाला महली ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र की जनता का जीत है जिस तरीके से मुझ पर भरोसा किया है उस भरोसे पर मैं निश्चित रूप से खरा उतरूंगा.

Last Updated : May 23, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.